VIDEO: छोटे बच्चे को मिला विराट का ऑटोग्राफ, खुशी में उछल-उछलकर नाचता दिखा नन्हा फैन
विराट कोहली को आज की क्रिकेट दुनिया का सबसे बड़ा सुपरस्टार माना जाता है। उन्होंने भले ही टेस्ट और टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया हो, लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग आज भी ज़बरदस्त है। इस समय कोहली भारत की वनडे टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया में हैं, जहां उन्होंने गुरुवार, 16 अक्टूबर को प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लिया।नेट्स पर लंबे अभ्यास के बाद, विराट कोहली को अपने फैंस को ऑटोग्राफ देते हुए देखा गया।
इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है जिसमें एक युवा फैन कोहली से ऑटोग्राफ मिलने के बाद इतना खुश हो गया कि वो उछलने-कूदने और नाचने लगा। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों को ये दिखा रहा है कि कोहली फैंस के लिए कितने खास हैं। कोहली के चाहने वाले सात महीने बाद उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलते देखने के लिए काफी उत्साहित हैं।
भारत को 19 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज़ खेलनी है। कोहली ने पिछली बार मार्च में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में भारत के लिए खेला था। गुरुवार को कोहली और रोहित शर्मा दोनों ने पर्थ में टीम इंडिया के साथ पहले प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लिया। दोनों दिग्गज बल्लेबाज़ों ने करीब 30-30 मिनट तक नेट्स में बल्लेबाज़ी की और अच्छी लय में दिखे। इसके बाद रोहित को हेड कोच गौतम गंभीर के साथ रणनीति पर बातचीत करते हुए भी देखा गया।
गौरतलब है कि कोहली और रोहित ने इस साल टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया था और पिछले साल टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद टी-20 इंटरनेशनल करियर को भी अलविदा कह दिया था। भारत पिछली बार 2024-25 में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गया था, जहां पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया ने 3-1 से जीत हासिल की थी।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया का पूरा शेड्यूल कुछ इस प्रकार है-
वनडे सीरीज़ का शेड्यूल:
पहला वनडे – 19 अक्टूबर (पर्थ स्टेडियम)
दूसरा वनडे – 23 अक्टूबर (एडिलेड ओवल)
तीसरा वनडे – 25 अक्टूबर (सिडनी क्रिकेट ग्राउंड - SCG)
टी-20 सीरीज़ का शेड्यूल:
पहला टी-20 – 29 अक्टूबर (मनुका ओवल)
दूसरा टी-20 – 31 अक्टूबर (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड - MCG)
तीसरा टी-20 – 2 नवंबर (बेलेरिव ओवल)
चौथा टी-20 – 6 नवंबर (गोल्ड कोस्ट स्टेडियम)
Also Read: LIVE Cricket Score
पांचवां टी-20 – 8 नवंबर (द गाबा)