'विराट कोहली का प्रदर्शन अविश्वनीय', युसूफ पठान ने बताया कप्तान के शानदार खेल का राज

Updated: Sat, May 15 2021 10:25 IST
Image Source: Google

पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद युसूफ ने भारतीय कप्तान विराट कोहली की सराहना करते हुए कहा है कि कोहली की फिटनेस और ट्रेनिंग उनके शानदार प्रदर्शन का राज है।

युसूफ ने यू-ट्यूब के शो क्रिकास्ट में कहा, "मैंने कोहली को अभ्यास करते नहीं देखा है लेकिन उनके ट्रेनिंग के वीडियो ट्विटर पर देखे हैं। आज के जमाने में कोई मुझसे पूछे कि मॉर्डन क्रिकेट क्या है तो मैं कहूंगा यह ट्रेनिंग है।" उन्होंने कहा, "आज के खिलाड़ी फिट और तेज हैं, जैसे कोहली है। यही उनके शानदार प्रदर्शन का राज है।"

युसूफ ने कहा, "कोहली के नाम वनडे और टेस्ट मिलाकर 70 शतक हैं। वनडे में उन्होंने 12000 रन बनाए हैं और टेस्ट में भी 10000 रन बनाने के करीब है। टी 20 में भी उनका प्रदर्शन बेहतर है।"

उन्होंने कहा, "आज के जमाने में वह नंबर-1 बल्लेबाज हैं। मैंने पहले भी कहा है कि पिछले जमानों के क्रिकेटरों की तुलना करना गलत है। कोहली का प्रदर्शन अविश्वनीय है।" युसूफ ने पाकिस्तान के लिए 288 वनडे में 9720 रन और 90 टेस्ट मैचों में 7530 रन बनाए हैं।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें