युवराज सिंह और हेज़ल कीच ने किया दूसरे बच्चे का स्वागत, रखा ये प्यारा नाम

Updated: Fri, Aug 25 2023 19:17 IST
Image Source: Google

पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह, जिन्होंने 2007 में भारत की टी20 वर्ल्ड कप जीत और 2011 में वनडे वर्ल्ड कपजीत मे अहम भूमिका निभाई है। उनके जीवन में एक बहुत बड़ी खुशी आई है। उनकी पत्नी हेज़ल कीच ने दूसरे बच्चे को जन्म दिया है। युवराज ने एक  पोस्ट के साथ इस बात की जानकारी दी। उनके घर बेटी का आगमन हुआ है। 

युवराज ने एक्स पर फोटो पोस्ट करते हुए, 'रातों की नींद हराम हो गई है क्योंकि हम अपनी छोटी राजकुमारी औरा का स्वागत करते हैं और अपने परिवार को पूरा करते हैं।" जैसे ही युवराज सिंह ने पोस्ट डाला, फैंस और सेलेब्स ने कमेंट सेक्शन में बधाइयां देना शुरू कर दिया। सानिया मिर्जा और हरभजन सिंह ने लाल दिल वाले इमोजी बनाये। वहीं, ऋचा चड्ढा ने लिखा, "प्यार करने लायक क्या नहीं?, भगवान भला करे।" 

पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने अपनी बेटी के जन्म की घोषणा की है। कपल का पहले से ही एक बच्चा है और यह उनका दूसरा बच्चा है। पंजाब किंग्स के पूर्व बल्लेबाज ने इंस्टाग्राम पर अपने नवजात बेबी ओरियन कीच सिंह के आगमन की घोषणा की, जिसका जन्म जनवरी 2022 में हुआ था। कपल की खुशी देखते ही बनती है। 

युवराज सिंह और हेज़ल कीच की शादी 30 नवंबर 2016 को हुई थी। उनकी शादी पारंपरिक आनंद कारज समारोह में हुई जो फतेहगढ़ साहिब गुरुद्वारे में हुई। हेज़ल को 2011 की हिट फिल्म बॉडीगार्ड में करीना कपूर की सबसे अच्छी दोस्त की भूमिका निभाने के लिए जाना जाता है, जिसमें सलमान खान भी थे। हेज़ल को यूरिपीडेस मेडिया में भी देखा गया था, जिसका निर्देशन आमिर खान की बेटी इरा खान ने किया था। 2013 में, उन्होंने बिग बॉस रियलिटी शो के सीज़न 7 में भी हिस्सा लिया था। 

Also Read: Cricket History

युवराज के करियर की बात की जाए तो उन्होंने 304 वनडे मैचों में 8701 रन, 58 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 1177 रन और 40 टेस्ट में 1900 रन बनाये है। वहीं गेंदबाजी करते हुए वनडे में 111 विकेट लेने में कामयाब रहे है। वहीं 58 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 28 और टेस्ट मैचों में 9 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें