युवराज सिंह की उम्मीद पर चयनकर्ताओं ने पानी फेरा, अंतिम 2 वनडे के लिए टीम में नहीं बना पाए जगह
24 अक्टूबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE) न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी 2 वनडे के लिए भारतीय टीम का ऐसलान कर दिया गया है। हैरानी की बात ये है कि चयनकर्ताओं ने बचे 2 वनडे के लिए वहीं टीम रखी है जो पहले 3 वनडे मैच से खेलते आ रहे हैं।
आखिरी 2 वनडे के लिए भारतीय टीम का ऐलान, दिग्गज की हुई छुट्टी
न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 वनडे मैच के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया गया था। जहां सुरेश रैना फिट नहीं हो पाने के कारण पूरे सीरीज से बाहर हो गए जिससे क्रिकेट फैन्स इस उम्मीद में थे कि चयनकर्ता कुछ ऐसे खिलाड़ियों को आखरी 2 वनडे मैच में मौका देगें जो उम्मीद लगाए बैठे थे.
VIDEO: जब लाइव मैच के दौरान रोहित शर्मा और केदार जाधव मे लगाए ठुमके
आईए जानते हैं ऐसे 2 खिलाड़ी के बारे में जिसकी उम्मीद पर चयनकर्ताओं ने पानी फेर दिया है।
# युवराज सिंह का नाम इस क्रम में सबसे आगे आता है। भारत के लिए साल 2013 में आखरी बार वनडे खेलने वाले युवराज सिंह इन दिनों अपनी वापसी को लेकर काफी मेहनत कर रहे हैं। हाल ही में रणजी ट्रॉफी में पंजाब के लिए खेलते हुए युवराज सिंह ने एक शानदार शतक और 1 बेहतरीन अर्धशतक जमाकर शानदार फॉर्म में दिखे थे। ऐसे में क्रिकेट फैन्स उम्मीद लगाए हुए थे कि युवराज सिंह को टीम में शामिल किया जाएगा। ऐसा इसलिए क्योंकि सुरेश रैना फिट नहीं हैं और टीम से बाहर हो गए हैं। रैना की जगह लेने के लिए युवराज सिंह सही विकल्प थे। एत तरफ जहां रैना नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते और गेंदबाजी आक्रमण में कप्तान के लिए विकल्प के तौर पर टीम में मौजूद रहते। ऐसा ही युवराज सिंह के साथ है। युवराज सिंह भी बल्लेबाजी के साथ – साथ पार्ट टाइम बॉलर की भूमिका शानदार तरीके से निभाते।
विराट कोहली ने आखिरकार इस मामले में सचिन को छोड़ा पीछे, वनडे में किया ये कमाल
गौरतलब है कि युवराज सिंह का वनडे करियर भी लाजबाव रहा है। अब तक युवराज सिंह ने 293 मैचों में 8329 रन बनाए हैं जिसमें 13 शतक और 51 अर्धशतक शामिल है।
# अंबाती रायडू: चयनकर्ताओं ने एक बार फिर अंबाती रायडू जैसे बल्लेबाज को नजर अंदाज किया है। पहले वनडे से पहले धोनी ने ऐलान किया था कि आने वाले चैंपियन ट्रॉफी को ध्यान में रखते हुए टीम में खिलाडियों का चयन किया जाएगा जिससे हम उन खिलाडियों को चैंपियन ट्रॉफी के लिए तैयार कर सके।
धोनी का बड़ा खुलासा, नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने क्यों नहीं आ पाते हैं..
ऐसे में अंबाती रायडू को टीम में जगह ना देना हैरानी भरा फैसला लगता है। अंबाती रायडू ने भारत के लिए कई बार अच्छी पारी खेली है। अंबाती रायडू ने अबतक 34 वनडे मैच में कुल 1055 रन बनाए हैं। लेकिन सबसे बड़ी बात ये है कि रायडु ने 50 की औसत के साथ रन बनाए हैं।
अंबाती रायडू को वनडे शामिल करके चैंपियन ट्रॉफी के लिए भारतीय बैटिंग लाइन अप को परखने का एक अच्छा मौका था जिसे भारतीय चयनकर्ताओं ने गंवा दिया है।
झटका: BCCI ने धोनी की जगह विराट कोहली को बनाया टी-20 कप्तान
आपको बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद भारत को इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैच खेलने हैं। टेस्ट सीरीज के अलावा भारत इंग्लैंड के खिलाफ केवल 3 वनडे मैच खेलेगा। ऐसे में चैंपियन ट्रॉफी से पहले भारत कोअब केवल 5 वनडे मैच खेलने हैं। ऐसे में ये 5 वनडे मैच चैंपियन ट्रॉफी की तैयारी के लिए काफी अहम हैं।
धोनी ने कर दिया ऐलान, कोहली और सचिन में कौन है बेहतर..
अब इन खिलाड़ियों को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज का इंतजार करना होगा। क्योंकि इंग्लैंड के खिलाफ चयनकर्ता इन खिलाड़ियों को मौका देते हैं या नहीं ये देखने वाली बात होगी।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच चौथा वनडे मैच 26 अक्टूबर को रांची में खेला जाएगा।