बिग बैश लीग 2020-21 में खेल सकते हैं युवराज सिंह, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से बात जारी

Updated: Tue, Sep 08 2020 18:43 IST
BCCI

टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ऑस्ट्रेलिया के टी-20 टूर्नामेंट बिग बैश लीग (BBL) में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। युवराज पहले ही संन्यास ले चुके हैं और दुनिया की कई क्रिकेट लीग में खेलते हैं। वह ग्लोबल टी-20 कनाडा लीग और अबुधाबी टी-10 लीग में भी खेल चुके हैं। 

बता दें कि बीसीसीआई किसी भी क्रिकेटर को जब तक विदेशी लीग में खेलने की इजाजत नहीं देती, जब तक वह भारतीय क्रिकेट से संन्यास ना ले। युवी पहले ही भारतीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और यहां प्रोफेशनल क्रिकेट नहीं खेलते  

युवराज सिंह के मैनेजर जेसन वॉर्न ने मीडिया से बातचीत मे कहा कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया उन्हें (युवराज) बिग बैश लीग में किसी एक टीम में शामिल करना चाहती है। इसे लेकर अभी बातें चल रही हैं। 

हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के शानदार ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने यह कहा था कि बिग बेस लीग में भारतीय खिलाड़ियों के होने से बहुत फायदा मिलेगा तथा टूर्नामेंट का रोमांच और बढ़ जाएगा। 

आईपीएल के बाद दुनिया की दूसरी सबसे मशहूर टी-20 लीग बिग बैश लीग के 10वें सीजन की शुरूआत 3 दिसंबर को होगी और फाइनल मुकाबला 6 फरवरी को खेला जाएगा। अगर युवराज बिग बैश की किसी टीम का हिस्सा बनते हैं तो इस लीग में खेलने वाले वह पहले भारतीय पुरुष क्रिकेटर बन जाएंगे। महिला बिग हैश लीग में हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना समेत कई भारतीय क्रिकेटर खेलती हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें