लाइव मैच में मंदीप और रिंकू सिंह पर भड़के युवराज, कहा- 'जितना मर्जी कॉन्फिडेंस हो...'
आईपीएल 2023 के 28वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 4 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत हासिल कर ली है। हालांकि, ये जीत भी इतनी आसान नहीं थी एक आसान से लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की टीम ने इस मैच को भी मुश्किल बना लिया था और आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर जाकर जीत हासिल की।
अगर इस मैच में केकेआर के बल्लेबाजों ने 127 की जगह 150 रन बनाए होते तो शायद इस मैच की कहानी कुछ और हो सकती थी। हार के बाद केकेआर के कप्तान नितिश राणा ने भी हार का ठीकरा बल्लेबाजों पर ही फोड़ा। वहीं, इस मैच में मंदीप सिंह और रिंकू सिंह जैसे बल्लेबाजों का विकेट फेंकना पूर्व स्टार क्रिकेटर युवराज सिंह को पसंद नहीं आया और उन्होंने लाइव मैच में ही ट्वीट करके इन दोनों की क्लास लगा दी।
युवी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, 'मंदीप सिंह और रिंकू सिंह से मैं खुश नहीं हूं। इस स्थिति में कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपका आत्मविश्वास कितना ऊंचा है, आपको 15 ओवर तक विकेट पर टिके रहने की जरूरत थी और एक पार्टनरशिप करने की मानसिकता दिखानी चाहिए थी, वो भी तब जब विकेट गिर रहे हों क्योंकि आपके पास आंद्रे रसल अभी भी आने बाकी थे।'
Also Read: IPL T20 Points Table
युवी के अलावा कई फैंस भी इन दोनों की क्लास लगा रहे हैं। दिल्ली के खिलाफ हार को मिलाकर केकेआर की टीम मौजूदा सीजन में लगातार तीसरा मुकाबला हार चुकी है। अंक तालिका पर गौर करें तो 6 मैचों में 2 जीत और 4 हार के साथ केकेआर की टीम के अभी सिर्फ 4 अंक हैं और वो 8वें स्थान पर हैं। जबकि दिल्ली की टीम इस जीत के बावजूद अंक तालिका में 10वें स्थान पर ही है।