'शायद अगले जन्म में 7 सालों तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा', युवराज सिंह को अभी तक चुभता है ये दर्द
भारत को दो बार वर्ल्ड कप का खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह वनडे और टी-20 क्रिकेट में अपना ऐसा नाम बना गए हैं जिसकी बदौलत उन्हें सदियों तक याद किया जाएगा। लेकिन इस पूर्व भारतीय क्रिकेटर को आज भी एक चीज़ का मलाल है और इसका जिक्र उन्होंने खुद किया है।
इस 39 वर्षीय खिलाड़ी ने, साल 2000 में अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की और वनडे क्रिकेट में अपना नाम बनाया, टेस्ट मैचों की बात करें तो वो कभी भी टीम का नियमित सदस्य नहीं बन पाए थे और अब रिटायरमेंट के बाद भी उन्हें इस बात का दुख है कि वो भारत के लिए ज्यादा टेस्ट क्रिकेट नहीं खेल पाए।
हाल ही में विजडन इंडिया द्वारा पोस्ट किए गए एक ट्वीट में, पूछा गया था कि, "आप किस पूर्व भारतीय क्रिकेटर को अधिक टेस्ट खेलते हुए देखना चाहते थे?" इस ट्वीट के वायरल होते ही युवी भी इसका जवाब देने से पीछे नहीं हटे।
युवी ने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, "शायद अगले जन्म! में मुझे 7 साल तक 12वें खिलाड़ी के रूप में इंतजार नहीं करना पड़ेगा।" अगर युवराज के टेस्ट करियर की बात करें तो वो 17 सालों तक सिर्फ 40 टेस्ट ही खेले और 1900 रन बनाए।