VIDEO : ओए सचिन कुमार.., युवराज सिंह ने ले लिए सचिन तेंदुलकर के मज़े

Updated: Wed, Aug 10 2022 14:00 IST
Image Source: Google

'क्रिकेट के भगवान' कहे जाने वाले महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर अपने एक वीडियो के चलते लाइमलाइट में बने हुए हैं। सचिन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया जिसमें वो अपनी भतीजी की शादी में पारंपरिक 'फेटा' पहन रखा है। 'फेटा' महाराष्ट्र में पहनी जाने वाली विशिष्ट पारंपरिक पगड़ी का मराठी नाम है।

इस वीडियो में, सचिन एक कुर्सी पर बैठे हुए दिख रहे हैं और एक व्यक्ति उनकी पारंपरिक पगड़ी पहनने के लिए मदद कर रहा है। हालांकि, मज़ा तब आया जब सचिन के इस वीडियो पर भारत के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ने मज़े ले लिए। उन्होंने सचिन के इस पोस्ट पर ऐसा कमेंट किया जिसे देखकर फैंस की हंसी छूट गई।

सचिन ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से इस वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, “ये मेरे बड़े भाई नितिन की बेटी की शादी है। उसके लिए, मैंने ये पारंपरिक फेटा पहना है।”

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sachin Tendulkar (@sachintendulkar)

सचिन की इस पोस्ट पर युवी ने मज़े लेते हुए कमेंट में लिखा, 'ओए सचिन कुमार एह।' युवी का ये कमेंट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि सचिन और युवराज दोनों के बीच एक अच्छी बॉन्डिंग है और दोनों ने भारत के लिए एक साथ काफी खेला है। संन्यास के बाद सचिन और युवराज दोनों ने पिछले साल रायपुर में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में भी हिस्सा लिया था, जहां फाइनल में श्रीलंका लीजेंड्स को 14 रन से हराकर इंडिया लीजेंड्स ने जीत हासिल की थी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें