Breaking News: युवराज सिंह ने रिटायरमेंट के समय का किया एलान

Updated: Fri, Sep 02 2016 15:58 IST

2 सितंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत को 2011 वर्ल्ड कप जीतानें वाले ऑलराउंडर खिलाड़ी युवराज सिंह फिलहाल टीम इंडिया के बाहर चल रहे हैं। लेकिन युवी ने कहा है कि वह भारत के लिए 2016 वर्ल्ड कप खेलना चाहते हैं।  Photos: ये हैं क्रिकेटर मुश्फिकुर रहीम की हॉट वाइफ, खूबसूरती देखकर रह जाएंगे दंग

युवी ने भारत के लिए आखिरी मैच वर्ल्ड टी-20 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था, जिसके दौरान वह चोटिल होकर टीम से बाहर हो गए थे। इसके बाद ना उन्हें जिम्बाब्वे दौरे में और हाल ही में अमेरिका में वेस्टइंडीज के खिलाफ हुई टी-20 सीरीज में भी उन्हें मौका नहीं दिया गया। युवराज ने इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में कहा कि “"ऑफ सीजन में मैंने कड़ी मेहनत की और अब आगे मुझे कोई मौका मिलेगी तो मैं उसका पूरा फायदा उठाने की कोशीश करूंगा"।  5 ऐसे मौके जब धोनी साबित हुए फुस्स, नहीं जीता पाए भारत को

जाहिर है इंटरनेशनल क्रिकेट के कारण ही मैं अभी भी खेल रहा हूँ। मैं टीम में वापसी कर के भारत का प्रतिनिधित्व करना चाहता हूं। उम्मीद है कि अगर ऐसा होता है और मैं दो से तीन वर्ष खेलकर जब मैं संन्यास लूं तो मुझे खुद पर गर्व हो।  युवराज सिंह का 6 छक्कों का रिकॉर्ड तोड़ेंगा यह दिग्गज, खुद युवराज को है भरोसा

मेरा लक्ष्य 2019 में 50 ओवर वाला क्रिकेट विश्व कप खेलने का है।' युवी ने कहा, अगर आप अपनी क्षमता के अनुरूप सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे तो जरुर आपको मौका मिलेगा।'

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें