VIDEO : चहल और धनाश्री ने लगाए हिट पंजाबी गाने पर ठुमके, वायरल हो रहा है वीडियो

Updated: Wed, Oct 06 2021 18:08 IST
Image Source: Google

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के गेंदबाज युजवेंद्र चहल बेशक टी-20 वर्ल्ड कप की टीम में नहीं हैं लेकिन जिस तरह की शानदार फॉर्म में वो हैं उन्हें भारतीय टीम में शामिल किए जाने की मांग भी उठने लगी है। वहीं, सोशल मीडिया पर अक्सर सुर्खियों में रहने वाले चहल एक बार फिर से चर्चा का केंद्र बन चुके हैं।

सोशल मीडिया पर चहल और उनकी कोरियोग्राफर पत्नी धनश्री वर्मा का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें इन दोनों को एक लोकप्रिय पंजाबी गीत पर थिरकते हुए देखा जा सकता है। ये पंजाबी गाना हार्डी संधू ने गाया है जो कि फैंस को आज भी मंत्रमुग्ध कर देता है।

इस वीडियो को धनश्री ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर साझा किया है। ये जोड़ी हिट पंजाबी नंबर 'क्या बात ऐ' पर थिरकते हुए देखे जा सकते हैं। आपको बता दें कि युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने पिछले साल 22 दिसंबर को शादी की थी।

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

दिलचस्प बात यह है कि क्रिकेट स्टार लॉकडाउन के दौरान डांस सीखना चाहते थे और उन्होंने इसके लिए धनश्री से संपर्क किया था। एक स्टूडेंट और टीचर का रिश्ता यहां से शुरू हुआ और ये कब प्यार में बदल गया किसी को भी पता नहीं चला।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें