VIDEO : चहल और धनश्री की 'Wedding Film' हुई रिलीज़, वीडियो देखकर हो जाएंगे धनश्री की अदाओं के कायल

Updated: Sat, Apr 03 2021 14:47 IST
Image Source: Instagram

इंडियन टीम के स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल जिन्होंने कुछ महीने पहले मशहूर यूट्यूबर धनश्री वर्मा से शादी की थी। अब दोनों ने अपनी 'Wedding Film' भी रिलीज़ कर दी है। इससे पहले इस स्टार कपल की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल होती रहती हैं।

इन दोनों की शादी की इस फिल्म में दोनों खूब मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं। एकतरफ चहल हंसी मज़ाक से सभी का दिल जीत रहे हैं वहीं, धनश्री अपने डांस और कातिल अदाओं से सभी को अपना फैन बनाती हुई नजर आ रही हैं।

इस वीडियो में चहल और धनश्री के साथ टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन भी ठुमके लगाते हुए नजर आ रहे हैं। 7 मिनट 20 सेकेंड के इस वीडियो को अगर आप पूरा देखेंगे तो अंत में आपके चेहरे पर एक मुस्कुराहट जरूर होगी क्योंकि ये वीडियो काफी मज़ेदार ढ़ंग से शूट किया गया है।

वहीं, अगर क्रिकेट की बात करें तो चहल की निगाहें अब आईपीएल 2021 पर होंगी जहां वो अपने प्रदर्शन से एक बार फिर अपने कप्तान विराट कोहली का भरोसा जीतना चाहेंगे। चहल एक बार फिर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के लिए खेलते हुए नजर आने वाले हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें