युजवेंद्र चहल की ड्रीम Hat Trick में विराट कोहली हैं शामिल, इन 3 दिग्गजों को आउट करना है सपना

Updated: Mon, May 16 2022 12:42 IST
Image Source: Google

Yuzvendra Chahal Dream Hat Trick: आईपीएल 2022 में पर्पल कैप की रेस में 24 विकेट के साथ टॉप पर काबिज़ युजवेंद्र चहल ने उन तीन बल्लेबाज़ों के नाम का चुनाव किया है, जिनके विकेट हासिल करके वह अपनी ड्रीम हैट्रिग पूरी करना चाहते है। जी हां, चहल ने भी अपनी ड्रीम हैटिक में भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली का नाम शामिल किया है। 

इस सीज़न युजवेंद्र चहल राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा है और अपनी टीम के लिए लगातार ही विकेट चटका रहे हैं। गौरतलब है कि इस सीज़न चहल अपनी चुतराई और फिरकी के दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हैट्रिक भी ले चुके है। लेकिन अब उन्होंने अपनी ड्रीम हैट्रिक के बारे में खुलासा किया है।

एक वेवसाइट से बातचीत करते हुए चहल ने कहा, 'मैं विराट भईया, रोहित भईया और एबी डी विलियर्स(अगर वह खेलते हैं तब) सर को आउट करके अपनी ड्रीम हैट्रिक लेना चाहूंगा।' बता दें कि एबी डी विलियर्स ने इंटनेशनल क्रिकेट के बाद अब आईपीएल से भी संन्यास की घोषणा कर चुके हैं।

इस बातचीत के दौरान चहल ने अपने स्पेशल सेलिब्रेशन पर भी यह साफ किया कि वह आगे भी अगर हैट्रिक या पांच विकेट चटकाते हैं तो वह अपनी इसी सेलिब्रेशन के साथ इन्जॉय करते नज़र आएंगे। उन्होंने कहा 'मैं उस मीम के काफी जुड़वा महसूस करते हैं। उस मीम में रिलेक्स पोज़ में हूं और अब मैं वहीं करुंगा।'

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

बता दें कि इस सीज़न केकेआर के खिलाफ चहल ने अपने कोटे के आखिरी ओवर में श्रेयस अय्यर, शिवम मावी और पैट कमिंस को आउट करके हैट्रिक हासिल की थी, वहीं उन्होंने इस दौरान पांच विकेट भी अपने नाम किया था।

ये भी पढ़े: एंड्रयू साइमंड्स की डेड बॉडी को छोड़ने के लिए तैयार नहीं थे उनके डॉग, खतरनाक एक्सीडेंट में भी बची जान

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें