'बॉडीगार्ड की बॉडी कहां है?', युजवेंद्र चहल ने उड़ाया रोहित शर्मा की बॉडी का मजाक

Updated: Fri, Mar 18 2022 13:43 IST
yuzvendra chahal trolled rohit sharma

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं। शार्दुल आए दिन कोई ना कोई तस्वीर या वीडियो डालकर फैंस का एंटरटेनमेंट करते रहते हैं। इस बीच शार्दुल ठाकुर ने इंस्टाग्राम पर अजिंक्य रहाणे और रोहित शर्मा के साथ एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, 'बॉडीगार्ड्स रखना फेमस होने का बहुत आवश्यक हिस्सा है, ऐसा मुझे लगता है।' शार्दुल ठाकुर के इस पोस्ट पर टीम इंडिया के स्पिनर युजवेंद्र चहल का रिएक्शन आया है। युजवेंद्र चहल ने कमेंट करके अजिंक्य रहाणे और रोहित शर्मा की बॉडी का मजाक उड़ाया है।

युजवेंद्र चहल ने लिखा, 'बॉडीगार्ड्स की बॉडी कहां ठाकुर साहब।' इस कमेंट के साथ ही चहल ने हंसने वाली इमोजी भी पोस्ट की है।' हालांकि, अपने इस कमेंट के बाद खुद युजवेंद्र चहल ट्रोल हो गए। एक यूजर ने चहल को ट्रोल करते हुए लिखा, 'इतने में तो 10 युजवेंद्र चहल आ जाएंगे भाई।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'देखो बॉडी की बात कर कौन रहा है।'

बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है कि चहल को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया है। इससे पहले भी कई बार चहल सोशल मीडिया पर ट्रोल हो चुके हैं। वहीं अगर शार्दुल ठाकुर की बात करें तो पिछले सीजन में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेलने वाले शार्दुल इस सीजन दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे। 

शार्दुल ठाकुर को 10.75 करोड़ रुपये में दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा है। वहीं युजवेंद्र चहल राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा बने हैं। युजवेंद्र चहल पिछले सीजन विराट कोहली की टीम आरसीबी से खेलते हुए नजर आ रहे थे। इस बार का आईपीएल जबरदस्त होने की उम्मीद है क्योंकि इस सीजन 2 नई टीमों गुजरात और लखनऊ को जोड़ा गया है।

यह भी पढ़ें: 4 बार रोहित शर्मा ने बोला-'होली है', फिर भी नहीं दिखे खुश, देखें VIDEO

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें