जहीर खान की ड्रीम इलेवन टीम में शामिल हुया ये खिलाड़ी जो किसी को पसंद नहीं था, आप भी जानिए

Updated: Mon, Sep 26 2016 15:46 IST
जहीर खान की ड्रीम इलेवन टीम में शामिल हुया ये खिलाड़ी जो किसी की पसंद नहीं था, ()

26 सितंबर, कानपुर (CRICKETNMORE)। भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच आखरी चरण पर पहुंच गया है। ऐसे में कई महान भारतीय खिलाड़ी अपनी ड्रीम इलेवन भारतीय टीम का चयन कर रहे हैं। कानपुर टेस्ट मैच के आखरी दिन भारत के महान तेज गेंदबाज में से एक जहीर खान ने भी अपनी ड्रीम टीम की घोषणा की है।

टेस्ट क्रिकेट में अश्विन का एक और बड़ा रिकॉर्ड, हरभजन की कर ली बराबरी

अपनी टीम में जहीर खान ने अनिल कुंबले को कप्तानी की जिम्मेदारी दी है तो वहीं कई महान खिलाड़ियों के तरह जहीर खान ने सुनिल गावस्कर और वीरेंद्र सहवाग को ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर रखा है। हमेशा की तरह नंबर 3 पर राहुल द्रविड़ हैं तो वहीं महान सचिन तेंदुलकर नंबर 4 पर बल्लेबाजी करेगें।

VIDEO: कोहली ने सर रविंद्र जडेजा के जश्न के रंग में भंग डाला, देखिए वीडियो

भारत के लिए हमेशा से संकट मोचन रहे वीवीएस लक्ष्मण को जहीर ने अपनी टीम में नंबर 6 पर जगह दी है तो इसके अलावा धोनी को विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर टीम में जगह दी है।कपिल देव ऑलराउंडर की भूमिका निभा रहे हैं तो वहीं अपनी टीम में जहीर ने कपिल देव के अलावा वीनू मांकड़ जैसे ऑलराउंडर को भी टीम में जगह दी है।

जहीर खान ने स्पिनर के तौर पर हरभजन सिंह को कुंबले का साथ देने के लिए जगह दी है। सभी जानते हैं कि हरभजन और कुंबले भारत के लिए एक खतरनाक जोड़ी के तौर पर याद किए जाते हैं। तेज गेंदबाजी में श्रीनाथ अपनी जगह बनानें में कामयाब रहे हैं।

खुलासा: धोनी की पूर्व गर्लफ्रेंड प्रियंका झा जिंदा है..

12वें खिलाड़ी के तौर पर महान गंडप्पा विश्वनाथ को जगह दी गई है। जहीर जब अपनी टीम चुन रहे थे तो उन्होंने अपने फेवरेट कप्तान गांगुली के बारे मं कहा कि वो चाहते थे कि इस टीम में गांगुली को कप्तान के तौर पर पेश किया जाए लेकिन बीसीसीआई ने जो विकल्प दिए हैं उसमें गांगुली का नाम नहीं है। लेकिन मेरे दिल गांगुली एक सर्वश्रेष्ठ कप्तान रहेगें।

अश्विन की इस गेंद ने शेन वार्न की बॉल ऑफ द सेंचुरी गेंद को दी मात, पूरा क्रिकेट वर्ल्ड हैरत में

तो ये हैं जहीर खान के ड्रीम इलेवन..

सुनिल गावस्कर, वीरेद्र सहवाग, राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण, एमएस धोनी (विकेटकीपर), कपिल देव, वीनू मांकड़, अनिल कुंबले, हरभजन सिंह, जवागल श्रीनाथ, गुड्प्पा विश्वनाथ( 12वें खिलाड़ी)

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें