OMG: रहाणे, जडेजा, पांड्या और रोहित शर्मा के खौफ से ये क्या कर बैठे जहीर खान!
मई 22, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): आईपीएल के मौजूदा संस्करण में भले ही दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम का प्रदर्शन कोई खास नहीं रहा हो लेकिन टीम के कप्तान जहीर खान की लाइफ में जरूर कुछ न कुछ खास चीजें घटित हो रही है। इसका ताजा उदहारण है उनकी मंगेतर और चकदे गर्ल सागरिका घाटगे का वो इंस्टाग्राम पोस्ट जिसमें उन्होंने ब्रेक द बीयर्ड वाले हैशटैग के साथ अपनी और जहीर खान की एक फोटो शेयर की है।
इस फोटो में जहीर खन बिल्कुल ही नए लुक में दिखाई दे रहे हैं। सागरिका ने जहीर खान के इस नए लुक पर चुटकी लेते हुए उन्हें स्ट्रैंजर बताया। उन्होंने लिखा Came back home to this stranger @zakkhan34 doing #breakthebeard rather well. (इस अजनबी के साथ घर लौटी हूं)। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप
आपको बता दे सागरिका ने ऐसा इसलिए लिखा क्योंकि जहीर काफी समय से लंबी दाढ़ी और बड़े बाल में नजर आ रहे थे। हालांकि इस नए लुक में वे पहचान में नहीं आ रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि आईपीएल के दौरान टीम इंडिया के कई क्रिकेटर्स जैसे अंजिक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या ने ब्रेक द बीयर्ड वाले हैशटैग के साथ अपने-अपने सोशल साइट्स पर फोटो और वीडियोज शेयर की थी।
आगे की स्लाइड में पढ़ें सागरिका घाटगे का वो इंस्टाग्राम पोस्ट