जहीर खान इसलिए नहीं बने टीम इंडिया के कोच, मांगी थी इतनी मोटी रकम
23 नवंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीसीई) ने पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान को टीम इंडिया का गेंदबाजी कोच नियुक्त करने का मन बना लिया था। लेकिन जहीर की भारी वित्तीय शर्तों के चलते बोर्ड ने अपनी इस योजना को स्थगित कर दिया।
बड़ी खबर: रिद्धिमान साहा मोहाली टेस्ट से बाहर और 8 साल बाद इस खिलाड़ी को मिला मौका
टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के अनुसार BCCI ने जहीर खान को भारतीय क्रिकेट टीम का गेंदबाजी कोच बनाने का फैसला कर लिया था। टीम के हेड कोच अनिल कुंबले ने बोर्ड के इस फैसले पर अपनी हामी भर दी थी। लेकिन जहीर ने दो बड़ी शर्तें रखी जिसके बाद बोर्ड ने अपना फैसला रोक दिया।
OMG: मोहम्मद शमी ने बनाया बल्लेबाजी से वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने
सूत्रों के अनुसार बोर्ड जहीर खान को भारी भरकम रकम भुगतान करने को तैयार नहीं था। उसने यह भी कहा कि जहीर पूर्णकालिक आधार पर टीम में शामिल होने के लिए तैयार नहीं थे और उन्होंने साल में 100 दिन टीम इंडिया के साथ काम करने के लिए 4 करोड़ रूपए की मांग की थी। बीसीसीआई को लगा कि यह एक बहुत ही महंगा सौदा हो सकता है, जिसके चलते उसने अनुबंध ना करने का फैसला किया।
यह समझा जा सकता है कि बीसीसीआई अभी टीम इंडिया के लिए गेंदबाजी कोच नियुक्त करने की हड़बड़ी में नहीं है। क्योंकि उसे अगले साल की पहली तिमाही तक अपने ही घर में खेलना है।
यह भी पढ़ें: हार से घबराई इंग्लैंड टीम ने तीसरे टेस्ट के लिए वापस बुलाया इस आक्रामक बल्लेबाज को
92 टेस्ट और 200 वन-डे मैच खेल खेल चुके जहीर खान ने आईपीएल 2016 में दिल्ली डेयरडेविल्स की कमान संभाली थी। जहीर इस भूमिका को 2017 में भी जारी रखना चाहते हैं, इसके चलते वे बीसीसीआई में पूर्णकालिक दायित्व संभालने को तैयार नहीं हुए।
GOOD NEWS: विराट कोहली के साथ टेस्ट क्रिकेट में पहली बार हुआ ऐसा