VIDEO: 'आदत बनता जा रहा है मांकड', पाकिस्तान की अंडर-19 खिलाड़ी ने भी किया नॉन स्ट्राइकर को रनआउट

Updated: Sun, Jan 15 2023 17:50 IST
Image Source: Google

अंडर-19 टी-20 महिला विश्व कप ग्रुप बी के पांचवें मुकाबले में पाकिस्तान ने रवांडा की टीम को 8 विकेट से हरा दिया। इस मैच में पाकिस्तान ने बेशक आसान सी जीत हासिल कर ली हो लेकिन पाकिस्तानी टीम ने एक ऐसे रनआउट को अंजाम दिया जिसके चलते सोशल मीडिया पर अंडर-19 पाकिस्तानी टीम की काफी थू-थू हो रही है।

दरअसल, रवांडा के खिलाफ मैच में पाकिस्तान की गेंदबाज ज़ैब-उन-निसा ने रवांडा की बल्लेबाज़ को नॉन स्ट्राइकर छोर पर मांकड के तहत रनआउट कर दिया। पोटचेफस्ट्रूम में चल रहे अंडर-19 महिला विश्व कप में पाकिस्तान और रवांडा के बीच मुकाबले में रवांडा की पारी का ये आखिरी ओवर था जब ये घटना देखने को मिली। जैब उन निसा गेंद रिलीज करने ही वाली थी कि उन्होंने शकीला नियोमुहोजा को क्रीज़ से बाहर जाते देखा और बिना किसी देरी के गिल्लियां उड़ा दी।

इसके बाद अपील की गई और नियमों के तहत नॉन स्ट्राइकर एंड पर रन आउट देखने को मिला। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वहीं, जैब उन निसा द्वारा किए गए इस रनआउट की कुछ लोग आलोचना भी कर रहे हैं हालांकि, ये नियमों के तहत था इसलिए कुछ लोगों का ग्रुप है जो जैब उन निसा का समर्थन भी कर रहा है।

Also Read: LIVE Score

आपको बता दें कि पाकिस्तान अंडर-19 महिला टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में रवांडा को 8 विकेट पर 106 रन पर रोक दिया था और इसके बाद एक छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम ने 2 विकेट खोकर 17.5 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। अपने पहले मुकाबले में जीत के बाद पाकिस्तान ग्रुप बी की अंक तालिका में पहले स्थान पर है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें