3rd ODI: बेन कुरेन ने शतक जड़कर मचाया धमाल, जिम्बाब्वे ने आयरलैंड को रौंदकर जीती सीरीज
Zimbabwe vs Ireland 3rd ODI Highlights: बेन कुरेन (Ben Curran) के शानदार शतक के दम पर जिम्बाब्वे ने 18 फरवरी (मंगलवार) को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे में आयरलैंड को 9 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही जिम्बाब्वे ने सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली।
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद आयरलैंड की टीम निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट गवाकर 240 रन ही बना सकी। जिसमें एंड्रयू बालबर्नी ने 99 गेंदों में 64 रन,लॉरकन टकर ने 54 गेंदों में 61 रन और हैरी टैक्टर ने 84 गेंदों में 51 रन की पारी खेली।
जिम्बाब्वे के लिए रिचर्ड नगरवा औऱ ट्रैवर ग्वांडू ने 2-2 विकेट, ब्लेसिंग मुजरबानी और वेलिंग्टन मसाकाद्जा ने 1-1 विकेट हासिल किया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान टीम ने 39.4 ओवर में 1 विकेट गवाकर ही जीत हासिल कर ली। कुरेन ने अपने करियर का पहला शतक जड़ते हुए 130 गेंदों में नाबाद 118 रन बनाए, जिसमें 14 चौके जड़े। इस विजयी शतक के लिए कुरेन को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। इसके अलावा कप्तान क्रैग एर्विन ने 59 गेंदों में नाबाद 69 रन औऱ ब्रायन बैनेट ने 48 रन की पारी खेली।
आयरलैंड के लिए एकमात्र विकेट ग्राहम ह्यूम ने लिया।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
बता दें कि अब जिम्बाब्वे औऱ आयरलैंड के बीच तीन टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेली जाएगी, जिसका आगाज 22 फरवरी से होगा।