3 भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में जड़ा है सबसे तेज अर्धशतक, World Cup विनिंग कैप्टन भी है लिस्ट में शामिल

Updated: Tue, Aug 20 2024 12:46 IST
Rishabh Pant

आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन तीन भारतीय खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने टेस्ट फॉर्मेट में सबसे तेज अर्धशतक जड़ा। इस लिस्ट में एक वर्ल्ड कप विनिंग कैप्टन भी शामिल है।

ऋषभ पंत (Rishabh Pant)

टेस्ट फॉर्मेट में बतौर भारतीय सबसे तेज अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड इंडियन विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत के नाम दर्ज है। वो इस लिस्ट में सबसे ऊपर मौजूद हैं। पंत ने साल 2022 में श्रीलंका के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट में महज़ 28 बॉल पर ये कारनामा किया था। ये खबर लिखे जाने तक विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत भारत के लिए 33 टेस्ट मैच खेल चुके हैं और उन्होंने भारत के लिए 5 सेंचुरी और 11 हाफ सेंचुरी ठोककर सबसे लंबे फॉर्मेट में कुल 2271 रन बनाए हैं।

कपिल देव (Kapil Dev)

1983 में भारत को पहली बार विश्व विजेता बनाने वाले भारतीय कप्तान और विस्फोटक बल्लेबाज़ कपिल देव इस लिस्ट में शामिल ना हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता।

कपिल पाजी ने साल 1982 में ये कारनामा किया था। उन्होंने कराची में पाकिस्तान के खिलाफ सिर्फ 30 बॉल खेलकर टेस्ट क्रिकेट में हाफ सेंचुरी ठोकी थी। वो इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर मौजूद हैं। कपिल देव ने भारत के लिए 131 टेस्ट में 434 विकेट चटकाए हैं और 5248 रन बनाए। इसके अलावा उन्होंने देश के लिए 225 वनडे मैचों में 253 विकेट और 3783 रन ठोके।

शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur)

शायद अब आप शॉक होने वाले हो, क्योंकि इस लिस्ट में तीसरा और आखिरी नाम रोहित शर्मा, महेंद्र सिंह धोनी या वीरेंद्र सहवाग नहीं, बल्कि एक लोअर ऑर्डर बॉलिंग ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर का दर्ज है।

Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024

शार्दुल ने अपनी बैटिंग पर खूब काम किया है और वो बड़े-बड़े शॉट्स मारने में भी माहिर हैं। ये उन्होंने साल 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ द ओवल के मैदान पर साबित भी किया था। इस मुकाबले में शार्दुल ने महज़ 31 बॉल पर टेस्ट फॉर्मेट में तूफानी हाफ सेंचुरी ठोकी थी जिसके बाद दुनियाभर में उनकी खूब तारीफ हुई थी। इस हरफनमौला खिलाड़ी ने भारत के लिए अब तक 11 टेस्ट में 31 विकेट चटकाए हैं और कुल 331 रन बनाए हैं। उनके नाम 4 हाफ सेंचुरी भी दर्ज है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें