3 खिलाड़ी जिन्होंने भारत और पाकिस्तान दोनों के लिए खेला है इंटरनेशनल मैच

Updated: Tue, Jun 08 2021 18:21 IST
Image Source: Google

भारत और पाकिस्तान के बीच हमेशा ही टकराव का माहौल बना रहता है। लेकिन यह बात बहुत कम लोग जानते हैं कि इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसे भी 3 खिलाड़ी थे जिन्होंने भारत और पाकिस्तान दोनों के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेला है। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताएंगे उन्हीं क्रिकेटर्स से जुड़ी रोचक बातें।

आमिर इलाही: लेग ब्रेक गेंदबाज़ आमिर इलाही ने भारत के लिए 1947 में क्रिकेट खेला था। लेकिन बंटवारे के बाद वह पाकिस्तान चले गए और उन्होंने 1952 में पाक टीम से डेब्यू किया। आमिर इलाही ने अपने करियर में 6 टेस्ट मैच खेले थे जिसमें 1 बार भारत और 5 बार पाकिस्तान टीम की तरफ से वह मैदान पर खेलते नजर आए थे। आमिर इलाही ने 6 टेस्ट मैचों में 7 विकेट लिए थे।

गुल मोहम्मद: ऑलराउंडर गुल मोहम्मद ने 8 बार भारत और एक बार पाकिस्तान के लिए टेस्ट क्रिकेट खेला है। 17 साल की उम्र में उत्तर भारत की ओर से रणजी ट्रॉफी में उन्होंने डेब्यू किया था। आजादी के बाद गुल मोहम्मद लाला अमरनाथ की कप्तानी में भारतीय टीम के लिए खेले थे। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उन्होंने टीम इंडिया के लिए 5 टेस्ट मैच खेले। 1955 में गुल पाकिस्तान चले गए और वहां 1956-57 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पाकिस्तान की तरफ से उन्होंने एकमात्र टेस्ट मैच खेला था।

अब्दुल हफीज कारदार: अब्दुल हफीज कारदार भारत और पाकिस्तान दोनों टीमों के लिए इंटरनेशनल मैच खेलने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं। अब्दुल हफीज कारदार ने भारत के लिए बंटवारे से पहले 3 टेस्ट मैच खेले थे। बंटवारे के बाद उन्होनें 23 टेस्ट मैच बतौर कप्तान पाकिस्तान के लिए खेले। अब्दुल हफीज कारदार ने 26 टेस्ट मैचों में 927 रन बनाने के साथ ही 21 विकेट लिए थे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें