वो 5 गेंदबाज जिन्होंने World Cup मैच में लुटाए सबसे ज्यादा रन, शर्मनाक रिकॉर्ड के टॉप पर हैं राशिद खान

Updated: Fri, Sep 22 2023 13:00 IST
वो 5 गेंदबाज जिन्होंने World Cup मैच में लुटाए सबसे ज्यादा रन, शर्मनाक रिकॉर्ड के टॉप पर हैं राशिद ख (Image Source: Google)

आगामी वर्ल्ड कप 2023 बेहद करीब है। यह टूर्नामेंट भारत में 5 अक्टूबर से खेला जाएगा, लेकिन इससे पहले आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे उन पांच गेंदबाजों के बारे में जिन्होंने वर्ल्ड कप इतिहास के एक मैच में सबसे ज्यादा रन लुटाए। इस लिस्ट में अफगानिस्तान के करामाती खान यानी राशिद खान भी मौजूद हैं। उनके नाम ही यह शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज है।

5. अशांथा डे मेल (Ashantha de Mel): श्रीलंकाई पेसर अशांथा डे मेल इस शर्मनाक रिकॉर्ड की लिस्ट में पांचवें पायदान पर मौजूद हैं। लंकाई टीम के इस पूर्व खिलाड़ी ने साल 1987 के वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने कोटे के 10 ओवर में 97 रन खर्चे थे। इस मैच में वह सिर्फ एक ही विकेट हासिल कर पाए थे और उनकी कैरेबियाई बल्लेबाजों ने जमकर धुनाई की थी।

4. दौलत जादरान (Dawlat Zadran): अफगानी तेज गेंदबाज दौलत जादरान भी इस शर्मनाक रिकॉर्ड की लिस्ट का हिस्सा हैं। जादरान ने साल 2015 के विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने 10 ओवर के कोटे में 101 रन विपक्षी टीम को दे दिये थे। इस मैच में दौलत ने 2 विकेट चटकाए थे, लेकिन जिस तरह से ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने उनकी गेंदबाजी पर छक्के-चौके लगाए थे उसे शायद ही दौलत कभी याद करना चाहेंगे।

3. जेसन होल्डर (Jason Holder): कैरेबियाई स्टार जेसन होल्डर भी आईसीसी वर्ल्ड कप में सबसे महंगे गेंदबाजों में से एक रहे गेंदबाज हैं। इस लिस्ट में वह तीसरे पायदान पर आते हैं। साल 2015 के वर्ल्ड कप में होल्डर के खिलाफ साउथ अफ्रीका की टीम ने जमकर रन बटोरे थे। इस मैच में उन्होंने अपने 10 ओवर में 104 रन खर्चे थे। खास बात यह है कि 10 में से 2 ओवर ऐसे थे जिसमें उन्होंने एक भी रन नहीं दिया था। यानी वे मेडन ओवर थे, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने 104 रन उड़ा दिये। 

2. मार्टिन स्नेडेन (Martin Snedden): इस शर्मनाक रिकॉर्ड के दूसरे पायदान पर हैं न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज मार्टिन स्नेडेन। दरअसल, मार्टिन ने साल 1983 के वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ 12 ओवर करके 105 रन खर्चे थे। इस मैच में उन्होंने एक मेडन ओवर के साथ 2 विकेट चटकाए थे, लेकिन इन सब के बावजूद वह मंहगे साबित हुए जिस वजह से आज वह इस लिस्ट का हिस्सा हैं।

Also Read: Live Score

1. राशिद खान (Rashid Khan): अफगानिस्तान के करामाती खान यानी राशिद खान वो गेंदबाज़ हैं जिनके नाम वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे महंगा गेंदबाज होने का यह शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज है। जी हां, राशिद ने साल 2019 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ अपने कोटे के 10 ओवर में से सिर्फ 9 ओवर करके 110 रन उड़ा दिये थे। इंग्लिश खिलाड़ियों ने इस मैच में राशिद के हर ओवर से लगभग 12 रन बटोरे थे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें