IPL इतिहास में टीम द्वारा बनाए गए टॉप-5 सबसे बड़े स्कोर, धोनी और कोहली की टीम का है जलवा

Updated: Wed, Mar 10 2021 16:22 IST
Image Source: Google

आईपीएल 2021 की शुरूआत 9 अप्रैल सो होगी और पहला मैच मुंबई इंडियंस और आरसीबी के बीच खेला जाएगा। अगर बात करे आईपीएल की तो इस लीग के इतिहास में कई बड़े स्कोर बने है और बल्लेबाजों की तरफ से कुछ बेजोड़ पारियां देखने को मीली है। टी-20 क्रिकेट में अगर बड़ा स्कोर ना बने तो दर्शकों को भी मैच में ज्यादा रोमांच नहीं आता। आज हम बात करेंगे आईपीएल के इतिहास में टीमों द्वारा बनाए गए टॉप-5 सबसे बड़े स्कोर की।


5) चेन्नई सुपर किंग्स( 240/5)

साल 2008 में आईपीएल के दूसरे मुकाबलें में एमएस धोनी की अगुवाई वाली सीएसके का सामना पंजाब किंग्स(तब किंग्स इलेवन पंजाब) से हुआ। चेन्नई की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 240 रन बनाए। इस मैच में चेन्नई की ओर से खेलने वाले ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज माइकल हसी ने 54 गेंदों में 116 रनों की विस्फोटक पोरी खेली जिसमें 8 चौके और 9 छक्के शामिल थे। हालांकि पंजाब की टीम इस लक्ष्य को पा नहीं सकी और चेन्नई ने मैच को 33 रनों से अपने नाम किया।

4) कोलकाता नाइट राइडर्स(245/6)

केकेआर ने साल 2018 में पंजाब के खिलाफ करो या मरो मुकाबले में 6 विकेट के नुकसान पर 245 रन बनाए। टीम के लिए ओपनिंग करने आए सुनील नरेन ने 36 गेदों में 75 रनों की पारी खेली। इसके अलावा आन्द्रे रसल ने 14 गेंदों में 31 रनों की तेज तर्रार पारी खेली तो वहीं कप्तान दिनेश कार्तिक ने महज 23 गेदों में 50 रन बनाए।

3) चेन्नई सुपर किंग्स(246/5)

 साल 2010 में चेन्नई के लिए शुरूआत के कुछ मैच अच्छे नहीं रहे। इसी बीच चेन्नई का सामना राजस्थान रॉयल्स से हुआ जहां टीम ने राजस्थान के गेंदबाजों की खबर लेते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 246 रन बनाए। इस मैच में टीम के ओपनिंग बल्लेबाज मुरली विजय ने 56 गेदों में 127 रनों की पारी खेली। विजय के अलावा साउथ अफ्रीका के विस्फोटक ऑलराउंडर एल्बी मोर्कल 34 गेंदों में 62 रनों की पारी खेली और दोनों के बीच 66 गेंदों में 152 रनों की साझेदारी हुई। लक्ष्य का पिछा करने उतरी राजस्थान की टीम 5 विकेट पर 223 रन ही बना सकी।

2) रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर(248/3)

साल 2016 में विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स ने गुजरात लॉयंस के खिलाफ 3 विकेट के नुकसान पर 248 रन बनाए। इस मैच में विराट कोहली ने 55 गेदों में 109 रन बनाए। उनके जोड़ीदार एबी डी विलियर्स 52 गेदों में नाबाद 129 रनों की पारी खेली। दोनो के बीच 229 रनों की साझेदारी हुई। इस विशाल लक्ष्य का पिछा करने गुजरात की टीम 104 रनों पर ढ़ेर हो गई।

1) रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर(263/5)

साल 2013 में पुणे वारियर्स इंडिया के खिलाफ चिन्नास्वामी के मैदान पर क्रिस गेल का तूफान आया और उन्होंने 30 गेंद में ही शतक जमाया और उनकी पारी 66 गेदों में 175 रनों पर खत्म हुई। अंत के ओवरों में डि विलियर्स ने 8 गेदों में 31 रनों की पारी खेली और आखिरकार 5 विकेट के नुकसान पर 263 रन बनाए। पुणे की टीम लक्ष्य से 130 रन दूर रह गई और 9 विकेट खोकर 133 रन बनाए।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें