5 स्टार खिलाड़ी जिन्हें IPL 2024 Auction से पहले दिल्ली कैपिटल्स रिलीज कर सकती है
दिल्ली कैपिटल्स का आईपीएल 2023 में प्रदर्शन निराशाजनक रहा। डेविड वॉर्नर की अगुआई में दिल्ली की टीम पॉइंट्स टेबल में नौवे नंबर पर रही और कई स्टार खिलाड़ी अपनी छाप छोड़ने में विफल रहे। 19 दिसंबर को दुबई में होने वाले अगले सीजन के ऑक्शन से पहले दिल्ली कई खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है।
पृथ्वी शॉ
पृथ्वी शॉ पिछले 6 सीजन से दिल्ली कैपिटल्स की टीम का हिस्सा हैं। पिछले सीजन उन्होंने पृथ्वी के लिए 8 करोड़ रुपये किए, लेकिन उनका प्रदर्शन बहुत निराशाजनक रहा। शुरूआती मुकाबलों में फ्लॉप होने के बाद उन्हें प्लेइंग इलेवन से भी बाहर बैठना पड़ा। पृथ्वी ने पिछले सीजन 8 मैच में 106 रन बनाए, जिसमें उन्होंने एक अर्धशतक बनाया।
मनीष पांडे
दिल्ली कैपिटल्स ने अपने मिडल ऑर्डर को मजबूत करने के लिए पिछले सीजन मनीष पांड़े को 2.40 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन वह टीम की उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे। दस मैच मे मनीष के बल्ले से सिर्फ 160 रन ही आए।
सरफराज खान
सरफराज खान को पिछले सीजन कम मुकाबले खेलने को मिले, लेकिन जन मैचों में वो प्लेइंग इलेवन मे आए उसमें कुछ खास नहीं कर पाए। 4 मैच में सरफराज ने सिर्फ 53 रन ही बना पाए। ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में वह विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका में वह खुद को फिट करने में नाकाम रहे।
राइली रूसो
साउथ अफ्रीका के बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज राइली रूसो को पिछले सीजन दिल्ली कैपिटल्स ने 4.60 करोड़ रुपये में खरीदा था। रूसो ने लीग स्टेज में नौ मैच खेले, जिसमें एक अर्धशतक के दम पर कुल 209 रन ही बना पाए।
रोवमैन पॉवेल
Also Read: Live Score
वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर रोवमैन पॉवेल को दिल्ली ने आईपीएल 2022 के ऑक्शन में 2.80 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा था। लेकिन दोनों ही सीजन में वह कुछ खास नहीं कर पाए। दो सीजन में बल्लेबाजी में 15 पारियों में 257 रन बनाए और गेंदबाजी में सिर्फ 1 विकेट लिया।