सबसे कम उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले टॉप 5 क्रिकेटर, जानिए

Updated: Wed, Mar 03 2021 16:22 IST
Cricket Image for सबसे कम उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले टॉप 5 क्रिकेटर (Images sources: google search)

क्रिकेट खेलने वाले हर खिलाड़ियों का सपना होता है कि वो अपने देश के लिए क्रिकेट खेले और इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करे।

कुछ खिलाडी पूरी ज़िन्दगी कोशिश करते हैं पर उन्हें अपने देश के लिए खेलने का मौका नहीं मिल पाता है और साथ ही कुछ किस्मत वाले खिलाड़ी ऐसे भी होते हैं जिन्हें बहुत कम उम्र में ही इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का सौभाग्य प्राप्त हो जाता है।

आइये जानते है सबसे कम उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले टॉप-5 क्रिकेटरों के बारे में।

 

हसन राजा -पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के हसन राजा इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले क्रिकेटर हैं। हसन राजा ने महज 14 साल की उम्र में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का आगाज किया था। हसन राजा ने 14 साल 227 दिन की उम्र में ही इंटरनेशनल करियर में डेब्यू कर लिया था। हसन राजा ने अपना पहला मैच 24 अक्टूबर 1996 को जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला था।

 


मुश्ताक मोहम्मद - इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के ही मुश्ताक मोहम्मद हैं जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में डेब्यू 15 साल और 124 दिन की उम्र में करी थी। मुश्ताक मोहम्मद ने अपना पहला मैच साल 1959 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था।

 

आकिब जावेद- तीसरे पायदान पर भी एक पाकिस्तानी क्रिकेटर विराजमान हैं। पाकिस्तान के आकिब जावेद ने अपने इंटरनेशनल  क्रिकेट करियर की शुरुआत 16 साल 189 दिन की उम्र में की थी। आकिब जावेद ने अपना पहला मैच 10 फरवरी 1989 को वेलिंग्टन में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था।

 


 
सचिन तेंदुलकर - क्रिकेट  के भगवान कहे जाने वाले भारत के सचिन तेंदुलकर ने अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत 16 साल 205 दिन की उम्र में की थी। सचिन तेंदुलकर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना पहला मैच 15 नवंबर 1989 को पाकिस्तान के खिलाफ कराची में खेला था।

 

आफताब बलूच- पाकिस्तान के आफताब बलूच ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की शुरुआत 16 साल 221 दिन की उम्र में की थी। आफताब बलूच ने अपना पहला मैच 8 नवंबर 1969 को ढ़ाका में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें