IPL इतिहास के गेंदबाजी रिकॉर्ड्स, भारत के इस खिलाड़ी ने ली है 2 गेंद में हैट्रिक

Updated: Wed, Mar 20 2024 14:59 IST
IPL इतिहास के गेंदबाजी रिकॉर्ड्स, भारत के इस खिलाड़ी ने ली है 2 गेंद में हैट्रिक (Image Source: Google)

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का शुभारंभ 22 मार्च से शुरू होगा, पहला मुकाबला मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा। आईपीएल का इतिहास बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों के लिए भी शानदार रहा है। आइए नजर डालते हैं आईपीएल में गेंदबाजी के रिकॉर्ड्स पर।

 

एक आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट

एक आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड संयुक्त रूप से ड्वेन ब्रावो औऱ हर्षल पटेल के नाम है। ब्रावो ने 2013 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए, वहीं 2021 में हर्षल ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हुए 32-32 विकेट लिए थे। 

सबसे ज्यादा विकेट

आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में राजस्थान रॉयल्स के स्पिनर युजवेंद्र चहल पहले स्थान पर हैं। 2013 में डेब्यू करने वाले चहल ने 145 मैच की 144 पारियों में 187 विकेट लिए हैं।  

एक मैच में बेस्ट गेंदबाजी

आईपीएल में एक मैच में बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन का रिकॉर्ड अल्जारी जोसेफ के नाम है। 2019 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हुए मुकाबले में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए अल्जारी ने 12 रन देकर 6 विकेट लिए थे।

एक आईपीएल मैच में सबसे ज्यादा रन

बतौर गेंदबाज एक आईपीएल मैच में सबसे ज्यादा रन बेसिल थंपी ने लुटाए थे। आईपीएल 2018 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए मैच में थंपी ने अपने कोटे के 4 ओर में 70 रन लुटाए थे।

सबसे ज्यादा हैट्रिक

Also Read: Live Score

दिग्गज स्पिनर अमित मिश्रा ने आईपीएल में सबसे ज्यादा हैट्रिक चटकाई हैं, वह अभी तक तीन बार यह कारनामा कर चुके हैं। बता दें कि प्रवीण तांबे इकलौते गेंदबाज हैं, जिन्होंने आईपीएल में 2 गेंद में हैट्रिक लेने का गजब रिकॉर्ड बनाया है।

TAGS

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें