टीम इंडिया है Asia Cup किंग, सबसे बड़ी जीत और सबसे बड़ी पारी का रिकॉर्ड,देखें आंकड़ों का आइना
एशिया कप 2023 की शुरूआत 30 अगस्त से होने वाली है, जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम अपना पहला मैच 2 सितंबर को चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी। इस बार टूर्नामेंट वनडे फॉर्मेट में होगा, जिसके 4 मैच पाकिस्तान और फाइनल समेत 9 मैच श्रीलंका में आयोजित होंगे। साल 1984 में शुरूआत के बाद अब तक एशिया कप के 15 संस्करण हो चुके हैं, जिसमें यह टूर्नामेंट 13 बार वनडे और 2 बार टी-20 फॉर्मेट में खेला गया है।
भारत का रिकॉर्ड रहा है शानदार
भारत एशिया कप के इतिहास की सबसे सफल टीम रही है। भारत ने सबसे ज्यादा 7 बार ट्रॉफी अपने नाम की है और 3 बार रनरअप रही है। 1984 में पहला संस्करण जीतने के बाद भारतीय टीम 1988, 1990-91, 1995, 2010, 2016 औऱ 2018 में चैंपियन बनी। दूसरे नंबर पर श्रीलंका है, जिसने छह बार खिताब जीता है और मौजूदा चैंपियन भी है। बता दें कि भारत ने 14 बार एशिया कप में शिरकत है और श्रीलंका ने सबसे ज्यादा 15 बार। पाकिस्तान ने सिर्फ दो बार एशिया कप जीता है।
वनडे फॉर्मेट में खेले गए एशिया कप में भारत ने कुल 49 मैच जीते हैं। जिसमें 31 में जीत औऱ 16 में हार मिली है, वहीं 1 मैच टाई और 1 बिना किसी परिणाम के खत्म हुआ है। भारत का जीत का प्रतिशत 65.62 रहा है। इस फॉर्मेट में भारत ने छह बार एशिया कप खिताब जीता है।
टी-20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में खेले गए एशिया कप में भारत ने कुल 10 मैच खेले हैं। जिसमें 8 में जीत और 2 में हार मिली है। भारतीय टीम का जीत का प्रतिशत 80 रहा है। भारत ने इस फॉर्मट में एक बार खिताब जीता है।
सबसे बड़ी पारी का रिकॉर्ड
एशिया कप में सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेलने का रिकॉर्ड भारतीय बल्लेबाज विराच कोहली के नाम है। कोहली ने एशिया कप 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ मीरपुऱ में खेले गए मुकाबले में 148 गेंदों में 183 रनों की पारी खेली थी।
सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड
Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule, Teams And Squads
एशिया कप में सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड भारत के नाम है। 1984 एशिया कप में श्रीलंका के खिलाफ शारजाह में हुए मुकाबले में भारत ने 170 गेंद बाकी रहते हुए 10 विकेट से जीत हासिल की थी।