HAPPY BIRTHDAY: ऋषभ पंत के नाम दर्ज हैं ये 5 अनोखे रिकॉर्ड, जो उनके गुरु एमएस धोनी भी नहीं बना पाए

Updated: Fri, Oct 04 2019 15:48 IST
Rishabh Pant (CRICKETNMORE)

4 अक्टूबर 1997 को उत्तराखंड के रुड़की जिले में जन्में भारत के युवा विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत आज अपना 22वां बर्थडे मना रहे है। पंत को टीम इंडिया के महान विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी का उत्तराधिकारी माना जाता है। लेकिन छोटे से करियर में पंत के नाम ऐसे कुछ रिकार्ड्स है जो धोनी के नाम पर भी नहीं है। ऐसे में आइये आज जानते है उन रिकॉर्ड्स के बारें में।

टेस्ट में सबसे तेज 50 शिकार

एमएस धोनी ने अपने करियर की शुरुआत में जाहिर खान, अनिल कुंबले, हरभजन सिंह जैसे महान गेंदबाजों के सामने विकेटकीपिंग करते हुए टेस्ट क्रिकेट में अपने 50 शिकार 15 मैचों में पूरे किए है। लेकिन ऋषभ पंत ने टेस्ट क्रिकेट में विकेट के पीछे 50 शिकार करने के लिए महज 11 मैच खेले है।

 

इंग्लैंड में शतक

महेंद्र सिंह धोनी ने अपने टेस्ट करियर में एक भी शतक विदेशी धरती पर नहीं लगाया है। लेकिन ऋषभ पंत ने अपने पहले ही विदेशी दौरे पर शतक लगाया है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में शतक लगाते हुए 114 रनों की पारी खेली थी।

ऑस्ट्रेलिया में भी शतक

ऋषभ पंत ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत में पहले इंग्लैंड के जमीन पर शतक लगाया और बाद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनकी सरजमीं पर शतक लगाने का कारनामा किया है। उन्होंने सिडनी टेस्ट में 159 रनों की पारी खेली थी। वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महेंद्र सिंह धोनी का बल्लेबाजी रिकॉर्ड भारतीय सरजमी पर अच्छा है लेकिन ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट मैचों में उनके नाम एक भी शतक नहीं है।

 

एक सीरीज में सबसे ज्यादा कैच

ऋषभ पंत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए टेस्ट सीरिज में कुल 20 कैच पकड़े थे जो कि किसी भारतीय विकेटकीपर द्वारा एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा कैच का रिकॉर्ड है। धोनी अपने टेस्ट करियर में ये कारनामा नहीं कर पाए थे। 

टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा स्कोर

ऋषभ पंत के नाम इंटरनेशनल टी-20 इंटरनेशनल में बतौर भारतीय विकेटकीपर एक मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 65 रनों की पारी खेली थी। वहीं इंटरनेशनल टी20 मैच में धोनी का उच्चतम स्कोर 56 रन है।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें