अमेरिका में लगेगा IPL जैसा तड़का, आईपीएल मालिकों ने ही खरीदी हैं 6 में से 4 टीमें

Updated: Wed, Jul 12 2023 17:09 IST
Image Source: Google

MLC 2023: इंडियन प्रीमियर लीग यानि आईपीएल 2023 खत्म हो चुका है लेकिन अब एक ऐसी लीग की शुरुआत होने जा रही है जो फैंस को आईपीएल जैसा ही मज़ा देने वाली है। जी हां, बिग बैश लीग, कैरेबियन प्रीमियर लीग, लंका प्रीमियर लीग और पाकिस्तान सुपर लीग जैसे टूर्नामेंट्स को टक्कर देने के लिए अब अमेरिकी टी20 लीग की शुरुआत होने जा रही है और इस लीग में खेलने वाली 6 टीमों में से 4 टीमों को तो आईपीएल टीमों के ही मालिकों ने खरीदा है।

 जी हां, हम बात कर रहे हैं मेजर लीग क्रिकेट (Major League Cricket) की जिसका आगाज 13 जुलाई (भारतीय समय अनुसार 14 जुलाई) से होने वाला है। इस लीग में कुल 6 टीमें हिस्सा लेंगी। इन सभी टीमों के बीच राउंड रॉबिन फॉर्मेट के तहत मुकाबले खेले जाएंगे। ग्रुप स्टेज में कुल 15 मैच होंगे जिसके बाद एक एलिमिनेटर, दो क्वालीफायर और फिर फाइनल मैच (31 जुलाई) खेला जाएगा।

दिलचस्प बात ये है कि इस लीग में खेलने वाली 6 टीमों में से 4 टीमें भारतीय फैंस को आईपीएल टीमों की याद दिलाएंगी और इन टीमों के कप्तान भी आईपीएल में इन्हीं टीमों के लिए खेलते हैं। हम बात कर रहे हैं लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स की जिसकी कप्तानी सुनील नारायण करेंगे। नारायण आईपीएल कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हैं ऐसे में उन्हें लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुए बिल्कुल आईपीएल वाला ही एहसास होने वाला है।

इसके अलावा एमआई न्यूयॉर्क की कप्तानी कीरोन पोलार्ड करने वाले हैं। पोलार्ड बेशक आईपीएल से रिटायर हो चुके हैं लेकिन बैटिंग कोच के रूप में वो मुंबई इंडियंस के साथ जुड़े हुए हैं ऐसे में आईपीएल फ्रेंचाईजी एमआई जैसा ही प्यार उन्हें एमआई न्यूयॉर्क से भी मिलने वाला है। इसके अलावा आईपीएल फ्रेंचाईजी चेन्नई सुपरकिंग्स ने मेजर लीग में टेक्सास सुपर किंग्स नाम की टीम खरीदी है और इस टीम की कप्तानी पूर्व सीएसके प्लेयर फाफ डु प्लेसिस ही करने वाले हैं। ऐसे में चेन्नई के कट्टर फैंस टेक्सास सुपरकिंग्स को सपोर्ट करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। 

इस अमेरिकी लीग में एक और भारतीय फ्रेंचाईजी टीम है सिएटल ओरकास जिसे दिल्ली कैपिटल्स के मालिकों ने खरीदा है। इस टीम की कप्तानी वेन पॉर्नेल करते हुए दिखेंगे। ऐसे में दिल्ली वाले भारत में बैठे-बैठे अपनी टीम को सपोर्ट करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। इन 4 टीमों के अलावा इस लीग में खेलने वाली दो और टीमें हैं सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स  जिसकी कप्तानी एरोन फिंच करेंगे और वाशिंगटन फ्रीडम जिसकी कप्तानी मोइसेस हेनरिक्स करते दिखेंगे।

यहां देखें सभी टीमों के पूरे स्क्वाड

लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स - आंद्रे रसेल, सुनील नरेन (कप्तान), जेसन रॉय, लॉकी फर्ग्यूसन, मार्टिन गप्टिल, एडम ज़म्पा, रिले रोसौव, स्पेंसर जॉनसन, अली खान, उन्मुक्त चंद, जसकरण मल्होत्रा, नितीश कुमार, कॉर्न ड्राई, अली शेख, सैफ बदर, शैडली वान शल्कविक, भास्कर यादराम, गजानंद सिंह

एमआई न्यूयॉर्क -  कीरोन पोलार्ड(कप्तान) , ट्रेंट बोल्ट, राशिद खान, टिम डेविड, डेवाल्ड ब्रेविस, डेविड वीजे, कगिसो रबाडा, निकोलस पूरन, जेसन बेहरेनडॉर्फ, स्टीवन टेलर, हम्माद आजम, एहसान आदिल, नोस्थुश केनजिगे, मोनांक पटेल, सर्बजीत लड्डा, शायन जहांगीर, काइल फिलिप, साईदीप गणेश, जसदीप सिंह

सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स - एरोन फिंच (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, लुंगी एनगिडी, कोरी एंडरसन, लियाम प्लंकेट, तजिंदर सिंह, चैतन्य बिश्नोई, कारमी ले रूक्स, ब्रॉडी काउच, डेविड व्हाइट, स्मिट पटेल, संजय कृष्णमूर्ति, अमिला अपोंसो

सिएटल ओरकास - क्विंटन डी कॉक, वेन पार्नेल (कप्तान), दासुन शनाका, सिकंदर रज़ा, हरमीत सिंह, शेहान जयसूर्या, शुभम रंजने, कैमरून गैनन, आरोन जोन्स, नौमान अनवर, फणी सिम्हाद्री, एंजेलो परेरा, मैथ्यू ट्रॉम्प, निसर्ग पटेल

टेक्सास सुपर किंग्स - फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), डेवोन कॉनवे, मिचेल सेंटनर, डैनियल सैम्स, डेविड मिलर, गेराल्ड कोएत्ज़ी, ड्वेन ब्रावो, रस्टी थेरॉन, केल्विन सैवेज, लाहिरू मिलंथा, मिलिंद कुमार, सामी असलम, कैमरून स्टीवेन्सन, कोडी चेट्टी, जिया शहजाद, सैतेजा मुक्कमल्ला

Also Read: Live Scorecard

वाशिंगटन फ्रीडम - मोइसेस हेनरिक्स (कप्तान), एनरिक नॉर्खिया, वानिंदु हसरंगा, मार्को जानसेन, ग्लेन फिलिप्स, एडम मिल्ने,, जोश फिलिप, एंड्रीज गौस, मुख्तार अहमद, ओबस पीनार, सौरभ नेत्रावलकर, साद अली, डेन पिड्ट, सुजीत गौड़ा, जस्टिन डिल, अखिलेश बोडुगम, बेन द्वारशुइस , उस्मान रफीक

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें