India vs Pakistan In T20 World Cup:14 साल में पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड में खेले हैं छह मुकाबले,रिकॉर्ड है बहुत खराब

Updated: Fri, Oct 21 2022 22:25 IST
Image Source: Twitter

India vs Pakistan Head to Head T20 World Cup: 23 अक्टूबर को मेलबर्न के मैदान पर चिर प्रतिद्वंदी भारत और पाकिस्तान का महामुकाबला होगा। जो दोनों देशों के फैंस के लिए फाइनल से पहले का फाइनल होगा। टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में पाकिस्तान के खिलाफ भारत का रिकॉर्ड शानदार रहा है। इस टूर्नामेंट के 14 साल के इतिहास में दोनों टीमों के बीच छह मैच खेले गए हैं, जिसमें भारत ने पांच और पाकिस्तान ने सिर्फ एकमात्र मैच जीता है। कुल मिलाकर इस फॉर्मेट मे दोनों की टक्कर 11 बार हुई है, जिसमें भारत 8 और पाकिस्तान 3 बार जीता है। 

आइए जानते हैं अब तक टी-20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच खेले गए छह मुकाबलों के बारे में

पहला मैच (डरबन, 2007 टी-20 वर्ल्ड कप)

2007 में खेले गए पहले टी-20 वर्ल्ड कप में जब पहली बार भारत-पाकिस्तान की टक्कर हुई तो मुकाबला टाई हुआ, लेकिन भारत ने बॉल आउट के जरिए जीत हासिल की। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने रॉबिन उथप्पा के अर्धशतक के दम पर 9 विकेट के नुकसान पर 141 रन बनाए। निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट गंवाकर भी पाकिस्तान भी इस स्कोर तक पहुंच गया। जिसके बाद विनिंग टीम चुनने के लिए बॉल आउट कराया गया।  

दूसरा मैच (जोहान्सबर्ग, 2007 टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल)

फाइनल में दूसरी बार दोनों टीमें एक बार फिर भिड़ी और पाकिस्तान को हराकर भारत पहला टी-20 वर्ल्ड चैंपियन बना। टॉस जीतकर भारत ने पहले बल्लेबाजी चुनी और गौतम गंभीर की 75 रन की पारी के दम पर 5 विकेट के नुकसान पर 157 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। मौजूदा समय में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी उस मैच में 30 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। पाकिस्तान की तरफ से उमर गुल ने 4 ओवर में 28 रन देकर 3 विकेट लिया लिए थे।

फाइनल मुकाबले में 158 रनों का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने 77 रनों के स्कोर पर अपने 6 विकेट गंवा दिए थे। हालांकि बाद में इस मैच में मिस्बाह उल हक ने अपनी बल्लेबाजी से जान फूंकने का काम किया और पाकिस्तान को जीत की दहलीज पर लाकर खड़ा कर दिया था।

इस रोमांचक मुकाबले के अंतिम ओवर में पाकिस्तान को जीत के लिए 13 रन बनाने थे और उसके पास महज 1 विकेट शेष था। धोनी ने जोगिंदर शर्मा को गेंद सौंपी और उसके बाद जो कुछ भी हुआ उसने फैंस के होश उड़ा दिए। जोगिंदर शर्मा की पहली दो गेंद पर इनफॉर्म बल्लेबाज मिस्बाह ने एक छक्के की बदौलत 7 रन बना लिए थे। पाकिस्तान को अंतिम 4 बॉल पर जीत के लिए महज 6 रन बनाने थे। तीसरी गेंद पर स्कूप शॉट खेलने के चक्कर में मिस्बाह श्रीसंत को कैच दे बैठे और भारत ने 5 रन से मुकाबला जीता। इरफान पठान ने 4 ओवर में 16 रन देकर 3 विकेट लिए। इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया था।

अगले दो टी-20 वर्ल्ड कप में एक भी बार भारत-पाकिस्तान का सामना नहीं हुआ।

तीसरा मैच ( कोलंबो, 2012 टी-20 वर्ल्ड कप)

पांच साल बाद जब इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान की टक्कर भारत से हुई। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम लक्ष्मीपति बालाजी, रविचंद्रन अश्विन और युवराज सिंह की शानदार गेंदबाजी के आगे 128 रनों पर ढेर हो गया। बालाजी ने तीन विकेट वहीं अश्विन और युवराज ने दो-दो विकेट लिए। 

इसके जवाब में भारत ने विराट कोहली की 78 रन की धमाकेदार पारी के दम पर 17 ओवर में ही 8 विकेट से मैच जीत लिया था।

चौथा मैच (मीरपुर, 2014 टी-20 वर्ल्ड कप)

इस मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान 7 विकेट के नुकसान पर 130 रन ही बना पाई। इसके जवाब में भारत ने 9 गेंद बाकी रहते हुए 3 विकेट गंवाकर ही जीत हासिल कर ली थी। भारत के लिए विराट कोहली ने नाबाद 36 रन और सुरेश रैना ने नाबाद 35 रन की पारी खेली थी।

पांचवां मैच (कोलकाता, 2016 टी-20 वर्ल्ड कप)

अपनी सरजमीं पर हुए टी-20 वर्ल्ड कप के मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया था। बारिश के कारण 18-18 ओवर का मैच हुआ, जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 5 विकेट के नुकसान पर 118 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने विराट कोहली (55 रन) के अर्धशतक के दम पर 9 गेंद बाकी रहते हुए जीत हासिल कर ली थी। 

छठा मैच (दुबई,2021 टी-20 वर्ल्ड कप)

भारत की जीत का रथ पाकिस्तान ने 2021 टी-20 वर्ल्ड कप में रोका। दुबई के मैदान पर बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम ने भारत को 10 विकेट से मात दी। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने विराट कोहली (57 रन) के अर्धशतक के दम पर 7 विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाए थे। पाकिस्तान के लिए बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए शाहीन अफरीदी ने तीन विकेट झटके थे। 

इसके जवाब में मोहम्मद रिजवान (79 रन) और कप्तान बाबर आजम (68 रन) ने धमाकेदार अर्धशतक जड़ते हुए पाकिस्तान को 2.1 ओवर बाकी रहते हुए बिना कोई विकेट गवांए जीत दिला दी थी।  

अब मेलबर्न के मैदान पर होने वाली भिड़त में रोहित की टीम इंडिया उस हार के हिसाब को बराबर करना चाहेगी। 

सबसे ज्यादा रन और विकेट

भारत पाकिस्तान के टी-20 मुकाबलों में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है। कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ 9 टी-20 मैचों में शिरकत की है और 67.66 की औसत से 406 रन बनाए हैं।

Also Read: Live Cricket Scorecard

विकेट के मामले में पाकिस्तान के उमर गुल सबसे आगे हैं, उन्होंने भारत के खिलाफ 6 मैच में 11 विकेट लिए हैं। दूसरे नंबर पर भुवनेश्वर कुमार हैं, जिन्होंने टी-20  में पाकिस्तान के खिलाफ 6 मैच में 10 विकेट चटकाए हैं।
   

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें