IND vs AUS: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे वनडे मुकाबले में बने 5 महारिकॉर्ड, कोहली ने किया कमाल

Updated: Wed, Mar 06 2019 12:34 IST
© IANS

भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर में हुए दूसरे वनडे मुकाबले में कई पुराने रिकॉर्ड टूटे और कई नए रिकॉर्ड बने। जहां विराट कोहली ने बल्लेबाजी में कई रिकॉर्ड अपने नाम किए तो वहीं रविन्द्र जडेजा ने अभी एक खास लिस्ट में अपनी जगह बनाई। ऐस में आइये जानते है दूसरें वनडे मुकाबलें में बनें कुछ खास रिकार्ड्स।

500वीं जीत

ऑस्ट्रेलिया को दूसरें वनडे में 8 रन से हराते  हुए भारतीय टीम ने वनडे मैचों में अपनी 500वीं जीत दर्ज की और सबसे ज़्यादा जीत दर्ज करने वाली टीमों में दूसरें स्थान पर आ गए हैं। वनडे में सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया(558 मैच) के नाम हैं। भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी इंडिया की 300वीं, 350वीं ,400वीं, 450वीं तथा 500वीं जीत में शामिल रहे हैं।

सबसे तेज 9000 रन

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने वनडे में बतौर कप्तान सबसे तेज 9000 रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। उन्होंने यह कमाल 159 पारियों में किया हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रिकी पोंटिंग के नाम था जिन्होंने बतौर कप्तान 9000 रन 204 पारियों में पूरे किये थे।

सबसे तेज 1000 चौके

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने वनडे में सबसे तेज 1000 चौके मारने का कारनामा किया हैं। उन्होंने ये चौके 216 पारियों में पूरे किए हैं। उससे पहले यह रिकॉर्ड भारत के पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग के नाम था जिन्होंने 1000 चौके जमाने के लिए 221 पारियां ली थी।

कोहली ने की सचिन की बराबरी

कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरें वनडे मैच में 116 रन की पारी खेलते ही वनडे क्रिकेट में अपना 40वां शतक पूरा कर लिया। कोहली ने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की बराबरी करते हुए रनों का पीछा करते हुए 33 वां शतक जमाया।

जडेजा ऐसा करने वाले तीसरे भारतीय

भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने दूसरें वनडे मैच में 21 रन बनाएं तथा गेंदबाजी करते समय एक विकेट अपने नाम किया। इसी के साथ जडेजा वनडे क्रिकेट में 2000 रन बनाने के साथ-साथ 150 विकेट चटकाने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी बने हैं। उससे पहले यह कारनामा भारत के महान ऑलराउंडर कपिल देव तथा महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने किया हैं।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें