India vs Australia WTC Final Preview: टेस्ट चैंपियन के ताज के लिए होगी भारत और ऑस्ट्रेलिया की टक्कर,जानें टीम और रिकॉर्ड्स

Updated: Tue, Jun 06 2023 21:33 IST
Image Source: Twitter

भारत औऱ ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 से 11 जून तक द ओवल स्टेडियम में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार यह मुकाबला दोपहर 3 बजे से शुरू होगा। 12 जनू को रिजर्व डे के तौर पर रखा गया है। 

ऑस्ट्रेलिया

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-2023 की Cycle में ऑस्ट्रेलिया की टीम टेबल में टॉप पर रही। ऑस्ट्रेलिया ने कुल 19 मैच खेले, जिसमें 11 में जीत और 3 हार मिली और 5 मैच ड्रॉ पर खत्म हुए।  ऑस्ट्रेलिया ने इस अहम मुकाबले के लिए डेविड वॉर्नर को भी टीम में चुना है। भारत के खिलाफ इस साल की शुरूआत में ही टेस्ट सीरीज में वॉर्नर का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था। पहले दो टेस्ट के बाद चोटिल होकर वह सीरीज से बाहर हो गए थे। 

तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड चोट के काऱण इस मुकाबले से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह माइकल नेसर को टीम में शामिल किया गया है।जोश इंगलिस भी टीम का हिस्सा हैं, जिन्होंने अभी तक टेस्ट नहीं खेला है। वह इस साल की शुरूआत में भारत के खिलाफ डेब्यू करने वाले टॉड मर्फी ने अपनी जगह बरकरार रखी है।

चार साल पहले आखिरी टेस्ट खेलने वाले मिचेल मार्श और मैट रेनशॉ को रिजर्व खिलाड़ियों के तौर पर चुना गया है। 

भारत 

भारत ने मौजूदा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप Cycle में 18 मैच खेले, जिसमें 10 में जीत और 5 में हार मिली, जबकि 3 मैच ड्रॉ पर खत्म हुए। भारतीय टीम लगातार दूसरी बार WTC के फाइनल में पहुंची है। जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल,ऋषभ पंत औऱ श्रेयस अय्यर चोटिल होने के चलते इस अहम मुकाबले में बाहर हो चुके हैं। 

भारतीय टीम में रिजर्व खिलाड़ियों की लिस्ट में ऋतुराज गायकवाड़ की जगह युवा यशस्वी जायसवाल को जगह दी गई है। 21 साल के जायसावल ने घरेलू क्रिकेट के अलावा आईपीएल में अपने बल्लेबाजी से धमाल मचाया है। उनके अलावा सूर्यकुमार यादव और मुकेश कुमार भी रिजर्व खिलाड़ियों की लिस्ट में है।

कंधे की चोट के कारण आईपीएल से बाहर हुए जयदेव उनादकट औऱ अनकैप्ड ईशान किशन भी टीम में हैं। केएल राहुल के चोटिल होने के चलते विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत के बैकअप के तौर पर किशन टीम में मौका मिला है।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट रिकॉर्ड (India vs Australia Head to Head Record)

भारत औऱ ऑस्ट्रेलिया के बीच कुल 106 मैच खेले गए हैं, जिसमें भारत ने 32 और ऑस्ट्रेलिया ने 44 मैच जीते हैं। इसके अलावा 29 मुकाबले ड्रॉ और 1 मुकाबला टाई रहा है।

ओवल में भारत और ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया ने द ओवल स्टेडियम में कुल 38 मैच खेले हैं, जिसमें 7 में जीत मिली है और 17 मैच में हार, वहीं 14 मैच ड्रॉ रहे हैं।  भारत ने द ओवल स्टेडियम में 14 मैच खेले हैं, जिसमें 2 में जीत मिली है और 5 में हार का सामना करना पड़ा है। जबकि 7 मैच ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं।  

बता दें कि इंग्लैंड की धरती पर टीम इंडिया ने पहली टेस्ट जीत इस मैदान पर ही हासिल की थी साल 1971 में। इस जीत के साथ भारत ने इंग्लैंड में पहली टेस्ट सीरीज भी जीती थी। 

टीमें इस प्रकार है

ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, टॉड मर्फी, स्टीवन स्मिथ (उप-कप्तान), मिचेल स्टार्क, डेविड वॉर्नर।

रिजर्व खिलाड़ी: मिचेल मार्श, मैट रेनशॉ

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट , इशान किशन (विकेटकीपर)।

Also Read: किस्से क्रिकेट के

रिजर्व खिलाड़ी: यशस्वी जायसवाल, मुकेश कुमार, सूर्यकुमार यादव

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें