IND vs ENG 1st Test: बुमराह, पंत और रूट इतिहास रचने की दहलीज पर,भारत-इंग्लैंड के बीच हेडिंग्ले टेस्ट में बन सकते हैं कई महारिकॉर्ड
India vs England 1st Test Stats Preview: भारत औऱ इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 20 जून से हेडिंग्ले में खेला जाएगा। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला दोपहर 3.30 बजे से शुरू होगा। इस मैच में यशस्वी जायसवाल, जसप्रीत बुमराह और जो रूट समेत कई खिलाड़ियों के पास खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
भारत के लिए सबसे तेज 2000 टेस्ट रन
यशस्वी जायसवाल ने अभी तक खेले गए 19 टेस्ट मैच की 36 पारियों में 52.88 की औसत से 1798 रन बनाए हैं। अगर इस मैच में जायसवाल 202 रन बनाने में कामयाब होते हैं भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। फिलहाल यह रिकॉर्ड राहुल द्रविड़ और वीरेंद्र सहवाग के नाम दर्ज हैं, जिन्होंने 40-40 पारियों में यह कारनामा किया था।
ऋषभ पंत के 3000 टेस्ट रन
ऋषभ पंत ने अभी तक खेले गए 43 टेस्ट की 75 पारियों में 2948 रन बनाए हैं। अगर वह 52 रन बना लेते हैं तो बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज 3000 रन बनाने वाले दूसरे भारतीय क्रिकेटर बन जाएंगे। फिलहाल एमएस धोनी ही ऐसा कर पाए हैं, जिनके नाम 4876 रन दर्ज हैं।
जो रूट के भारत के खिलाफ 3000 टेस्ट रन
जो रूट ने भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 30 मैच की 55 पारियों में 58.08 की औसत से 2846 रन बनाए हैं। सीरीज में 154 रन बनाते ही वह भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में 3000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे। बता दें कि भारत के खिलाफ अभी तक इस फॉर्मेट में किसी भी खिलाड़ी ने 3000 रन का आंकड़ा हासिल नहीं किया है।
सनथ जयसूर्या को पछाड़ने का मौका
जो रूट ने तीनों फॉर्मेट को मिलाकर 365 मैच की 478 पारियों मे 21025 रन बनाए हैं। वह 8 रन बनाते ही इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनान वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में नौंवे नंबर पर आ जाएंगे। जयसूर्या ने 586 मैच की 651 पारियों में 21032 रन बनाए हैं।
जसप्रीत बुमराह के 450 विकेट
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने तीनों फॉर्मेट को मिलाकर खेले गए 204 मैच की 243 पारियों में 443 विेकेट लिए हैं। अगर वह सात विकेट हासिल कर लेते हैं तो इंटरनेशनल क्रिकेट में 450 विकेट लेने वाले नौंवे भारतीय बन जाएंगे।
शुभमन गिल 2000 टेस्ट रन
Also Read: LIVE Cricket Score
भारतीय कप्तान और स्टार बल्लेबाज शुभमनल गिल ने 32 टेस्ट मैच की 59 पारियों में 35.05 की औसत से 1893 रन बनाए हैं। 107 रन बनाते ही वह टेस्ट क्रिकेट में अपने 2000 रन पूरे कर लेंगे।