इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 में टीम इंडिया के खिलाड़ी बनाएंगे ये 4 रिकॉर्ड

Updated: Thu, Jul 05 2018 23:12 IST
Google Search

भारतीय टीम  ने इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की टी-20 सीरीज का  पहला  मुकाबला जीतते हुए सीरीज में  1-0 की बढ़त बना ली है। ऐसे में शुक्रवार (6 जुलाई) को होने वाले मैच में भारतीय टीम इंग्लैंड को हराकर सीरीज अपने नाम करने की कोशिश करेगी। इस मैच में भारतीय टीम के तीन खिलाड़ियों के पास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। आइए जानते हैं...

हिटमैन करेंगे 2000 रन पूरे

हिटमैन रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 में 19 रन बनाते ही अपने 2000 रन पूरे कर लेंगे। ये कारनामा करने वाले वह भारत के दूसरे और दुनिया के पांचवें खिलाड़ी बन जाएंगे। उनसे पहले मार्टिन गुप्टिल (2271 रन), ब्रैंडन मैकुलम (2140 रन), शोएम मलिक (2039 रन), विराट कोहली (2012 ऱन) ही यह आंकड़ा छू पाए हैं। 

देखिए दुनिया की टॉप 10 सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर  

 

ब्रैंडन मैकुलम को पछाड़ सकते है रोहित शर्मा 

इंग्लैंड के खिलाफ अगर रोहित 8 छक्के जमा देते है तो वह टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले खिलाड़ियों में ब्रैंडन मैकुलम को पछाड़ कर तीसरे स्थान पर आ जायेंगे। मैकुलम ने टी-20 इंटरनेशनल के 71 मैचों की 70 पारियों में अभी तक कुल 91 छक्के लगाए है। वहीं  रोहित ने अब तक इंटरनेशनल टी -20  के 82  मैचों की 75 पारियों  अब तक कुल 84 छक्के लगाए है। 

 

धोनी पूरे करेंगे 1500 रन

महेंद्र सिंह धोनी अगर इस मैच 45 रन बना लेते है तो वह टी -20 इंटरनेशनल में 1500 रनों का आकड़ा छूने वाला चौथे भारतीय खिलाड़ी बन जायेंगे। धोनी ने अब तक अपने इंटरनेशनल टी-20 करियर में कुल 1455 रन बनाए है। उनसे पहले यह कारनामा विराट कोहली,रोहित शर्मा और सुरेश रैना ने किया है।  

 

यजुवेंद्र निकल सकते हैं बुमराह से आगे

यजुवेंद्र चहल ने अभी तक अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर की 23 पारियों में कुल 41 विकेट चटकाए है और ऐसे में अगर कल दूसरे टी-20 मुकाबले वो 3 विकेट हासिल कर ले फिर वो जसप्रीत बुमराह (43 विकेट ) को पछाड़ ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में दूसरे पायदान पर आ जायेंगे। भारत के तरफ सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड रविचंद्रन अश्विन के नाम है, उन्होंने 52 विकेट लिए हैं। 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें