जानिए भारत बनाम वेस्टइंडीज टी-20, वनडे सीरीज का शेड्यूल और पूरी टीमें

Updated: Wed, Dec 04 2019 11:14 IST
Google Search

भारत औऱ वेस्टइंडीज के बीज शुक्रवार (6 दिसंबर) से तीन टी-20 इंटरनेशनल मैच के सीरीज की शुरूआत होगी। इसके बाद तीन वनडे मैच की सीरीज भी खेली जाएगी। आइए जानते हैं टी-20 और वनडे सीरीज का पूरा शेड्यूल और दोनों टीमों के बारे में।  

भारत बनाम वेस्टइंडीज टी-20 सीरीज शेड्यूल

6 दिसंबर, पहला टी-20 इंटरनेशनल मैच, राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद (शाम 7 बजे)

8 दिसंबर, दूसरा टी-20 इंटरनेशनल मैच, ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम, तिरुवनंतपुरम, (शाम 7 बजे)

11 दिसंबर, तीसरा टी-20 इंटरनेशनल मैच, वानखेड़े स्टेडियम,मुंबई, (शाम 7 बजे)

भारत बनाम वेस्टइंडीज का वनडे शेड्यूल

15 दिसंबर, पहला वनडे, एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई, (दोपहर 2 बजे)

18 दिसंबर, दूसरा वनडे, डॉ। वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापत्तनम,(दोपहर 2 बजे)

22 दिसंबर, तीसरा वनडे, बाराबती स्टेडियम, कटक, (दोपहर 2 बजे)

भारत-वेस्टइंडीज टी-20 औऱ वनडे सीरीज 2019 की टीमें

भारत की वनडे टीम: विराट कोहली (कप्तान) , रोहित शर्मा (उप-कप्तान), संजू सैमसन, केएल राहुल, ऋषभ पंत, मनीष पांडे, श्रेयस अय्यर, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, शिवम दूबे, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, दीपक चाहर और भुवनेश्वर भुवनेश्वर।

भारत की टी-20 टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), केएल राहुल, संजू सैमसन, ऋषभ पंत, मनीष पांडे, श्रेयस अय्यर, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी।

वेस्टइंडीज की वनडे टीम: सुनील एम्ब्रिस, शाई होप, खैरी पियरे, रोस्टन चेस, अल्जारी जोसेफ, काइरोन पोलार्ड (कप्तान), शेल्डन कॉटरेल, ब्रैंडन किंग, निकोलस पूरण, शिमरॉन हेटमायर, एविन लुईस, रोमारियो शेफर्ड, जेसन होल्डर, कीमो पॉल, हेडन वाल्श जूनियर।

वेस्टइंडीज की टी-20 टीम: फैबियन एलेन, ब्रैंडन किंग, दिनेश रामदीन, शेल्डन कॉटरेल, एविन लुईस, शेरफेन रदरफोर्ड, शिमरोन हेटमायर, खैरी पियरे, लिगल सिमंस, जेसन होल्डर, काइरोन पोलार्ड (सी), हेडन वाल्श जूनियर, कीमो पॉल, निकोलस पूरन, केसरिक विलियम्स।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें