IND vs WI: टीम इंडिया की महाजीत में बने 5 रिकॉर्ड, विराट कोहली-इशांत शर्मा ने रच डाला इतिहास

Updated: Tue, Sep 03 2019 14:37 IST
Twitter

3 सितंबर,नई दिल्ली ।  जमैका में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने 257 रनों के विशाल अंतर से मेजबान वेस्टइंडीज को हराकर सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली। 468 रनों के विशाल लक्ष्य के जवाब में वेस्टइंडीज की टीम सिर्फ 210 रनों पर सिमट गई।  इस मुकाबले में 5 रिकॉर्ड्स भी बने,आइए जानते हैं। 

पहली बार हुआ ऐसा

इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली बार ऐसा हुआ जब एक पारी में 12 खिलाड़ियों ने बल्लेबाजी की। जसप्रीत बुमराह की गेंद पर चोटिल होकर डैरन ब्रावो मुकाबले से बाहर हो गए थे। जिसके बाद जेरमाइन ब्लैकवुड को सब्सीट्यूट के तौर पर टीम में मौका मिला। इस तरह से वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में 12 खिलाड़ियों ने बल्लेबाजी की। 

कोहली बने सबसे सफल टेस्ट कप्तान

विराट कोहली भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान बन गए हैं। कोहली की कप्तानी में भारत की यह 28वीं टेस्ट जीत है। इससे पहले ये रिकॉर्ड महेंद्र सिंह धोनी के नाम था। धोनी की कप्तानी में भारत ने 27 टेस्ट मैच जीते थे। 

 

एशिया के बाहर सबसे ज्यादा जीत

कोहली एशिया के बाहर सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने वाले भारतीय कप्तान बन गए हैं। एशिया के बाहर यह टीम इंडिया की 8वीं जीत थी। 

इशांत ने की सचिन-लक्ष्मण की बराबरी

इशांत शर्मा विदेशी सरजमीं पर 20 टेस्ट सीरीज जीत का हिस्सा बने। इसके साथ ही वह घर से बाहर सबसे ज्यादा टेस्ट सीरीज जीत का हिस्सा रहने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। इस मामले में उन्होंने सचिन तेंदुलकर और वीवीएस लक्ष्मण की बराबरी की। इस लिस्ट में पहले नंबर पर राहुल द्रविड़ हैं, जो भारत से बाहर 24 टेस्ट सीरीज जीत का हिस्सा रहे हैं।

पहली बार किया क्लीन स्विप

भारतीय क्रिकेट टीम ने पहली बार वेस्टइंडीज को उसकी सरजमीं पर ही टेस्ट सीरीज मे क्लीन स्विप किया है। भारत पहली बार वेस्टइंडीज दौरे पर साल 1953 में गई थी। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें