भारत की सबसे रोमांचक टेस्ट जीत, इतिहास में 3 बार ही हुआ है ऐसा कमाल

Updated: Tue, Apr 14 2020 10:56 IST

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2001 में कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए दूसरे टेस्ट में भारत को मिली अविश्वसनीय जीत को टेस्ट क्रिकेट इतिहास के सबसे बेहतरीन मुकाबलों में से एक माना जाता है। भारतीय टीम ने फॉलोऑन मिलने के बावजूद भी इस मुकाबले में 171 रनों से जीत हासिल की थी। 1877 में टेस्ट क्रिकेट की शुरूआत के बाद ऐसा तीसरा बार हुआ था,जब किसी टीम ने फॉलोऑन मिलने के बाद जीत हासिल की थी। 

इस टेस्ट मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम ने लगातार 16 टेस्ट मैच जीते थे,जो कि एक रिकॉर्ड है। 

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने स्टीव वॉ (110) और मैथ्यू हेडन (97) की शानदार पारियों के दम पर 445 का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में ग्लेन मैक्ग्राथ की कहर बरपाती गेंदबाजी के आगे भारतीय टीम 171 रनों पर ढेर हो गई। 

इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने मेजबान टीम को फॉलोऑन के लिए बुलाया। भारत ने पलटवार करते हुए वीवीएस लक्ष्मण (280) और वीवीएस लक्ष्मण(180) की पारियों की बदौलत 7 विकेट के नुकसान पर 657 रन का विशाल स्कोर बनाकर पारी घोषित कर दी और ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 384 रन का लक्ष्य रखा। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी कंगारू टीम स्पिनर हरभजन सिंह की फिरकी में फंसकर 212 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। भारत ने 171 रनों की विशाल जीत के साथ इतिहास रचा और 1-1 से सीरीज बराबर की। 

यह टेस्ट मैच वीवीएस लक्ष्मण की 280 रनों की पारी, राहुल द्रविड़ के साथ पांचवें विकेट के लिए 376 रनों की साझेदारी और हरभजन सिंह की हैट्रिक समेत कुल 13 विकेट चटकाने के लिए याद किया जाता है।

मैच सारांश

टॉस- ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया (पहली पारी) - 131.5 ओवर में 445 (स्टीव वॉ -110, मैथ्यू हेडन - 97, हरभजन सिंह - 7/123, जहीर खान - 2/89)

भारत (पहली पारी) - 171 58.1 ओवर में (वी। वी। लक्ष्मण - 59, ग्लेन मैकग्राथ - 4/18, माइकल कास्प्रोविज़ - 2/39)

फॉलो ऑन के बाद, भारत (दूसरी पारी) - 657/7 घोषित 178 ओवर में (वीवीएस लक्ष्मण - 281, राहुल द्रविड़ - 180, ग्लेन मैकग्राथ - 3/103)

ऑस्ट्रेलिया (दूसरी पारी) - 212 में 68.3 ओवर (मैथ्यू हेडन - 67, हरभजन सिंह - 6/73, सचिन तेंदुलकर - 3/31)

मैन ऑफ द मैच- वीवीएस लक्ष्मण
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें