आंकड़ों के आइने में: Jasprit Bumrah vs Mohammed Siraj, SENA टेस्ट में दोनों आंकड़ों की तुलना
Jasprit Bumrah vs Mohammed Siraj SENA Test Records: जसप्रीत बुमराह (Jaspirt Bumrah) और मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) मौजूदा समय में टेस्ट क्रिकेट में भारत के बेस्ट गेंदबाज हैं। दोनों ने हाल ही में इंग्लैंड में हुई पांच टेस्ट मैच की ट्रॉफी में अहम रोल निभाया। बता दें कि भारत ने ओवल में खेले गए पांचवें और आखिरी टेस्ट में इंग्लैंड को 6 रन से हराकर सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म की।
टीम मैनेजमेंट ने पहले ही साफ कर दिया था कि वर्कलोड मैनेज करने के चलते वह पांच में से सिर्फ तीन टेस्ट मैच ही खेलेंगे। वह लीड्स, लॉर्ड्स और मैनेचेस्टर टेस्ट मैच में खेले और 26 की औसत से 14 विकेट लिए, जिसमें दो बार पारी में पांच विकेट शामिल रहे।
वहीं दूसरी तरफ मोहम्मद सिराज ने सभी पांच टेस्ट खेले और बुमराह की गैरमौजूदगी में भारतीय तेज गेंदबाजी अटैक की अगुआई की। सिराज सीरीज के सबसे सफल गेंदबाज रहे और 32.43 की औसत से 23 विकेट लिए, जिसमें दो बार पारी में पांच विकेट अपने खाते में डाले।
सिराज ने ओवल टेस्ट जिताने में अहम रोल निभाया था, उन्होनें उस मैच में 190 रन देकर 9 विकेट लिए।
दोनों ही गेंदबाजों ने घर से बाहर टेस्ट क्रिकेट मे भारत की सफलता में अहम योगदान दिया है। आइए जानते हैं इंग्लैंड सीरीज के बाद जानते हैं SENA देशों (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) में दोनों के टेस्ट आंकड़ों पर।
सबसे ज्यादा विकेट
बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया औऱ इंग्लैंड में 12-12 टेस्ट मैच खेले हैं, वहीं साउथ अफ्रीका में 8 और न्यूजीलैंड में 2 टेस्ट खेले हैं। जिसमें उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में 64 विकेट, इंग्लैंड में 51 विकेट, साउथ अफ्रीका में 38 विकेट और न्यूजीलैंड में 6 विकेट और लिए है। इस तरह से उन्होंने SENA टेस्ट में 34 मैच में 159 विकेट लिए हैं।
वहीं मोहम्मद सिराज ने ऑस्ट्रेलिया में 8 टेस्ट, इंग्लैंड में 11 और साउथ अफ्रीका में 4 टेस्ट खेले हैं। न्यूजीलैंड में अभी तक वह इस फॉर्मेट में एक भी मुकाबला नहीं खेले हैं। सिराज ने ऑस्ट्रेलिया में 33 विकेट, इंग्लैंड में 46 और साउथ अफ्रीका में 12 विकेट लिए हैं। इस तरह से उनके नाम 23 SENA टेस्ट में 91 विकेट दर्ज हैं।
बुमराह के नाम ज्यादा विकेट दर्ज हैं, लेकिन उन्होने सिराज से 11 मुकाबले ज्यादा भी खेले हैं।
औसत और स्ट्राईक रेट
2018 से अभी तक बुमराह का SENA टेस्ट में प्रदर्शन शानदार रहा है। उनका औसत 21.46 और स्ट्राईक रेट 46.4 का रहा है।
वहीं 2020 से अभी तक 23 SENA टेस्ट में सिराज ने 31.04 की औसत और 50.7 की स्ट्राईक रेट से विकेट लिए हैं। ज्यादा मैच खेलने के बावजूद बुमराह के आंकड़े इस मामले में बेहतर हैं, जो उनकी निरंतरता को दर्शाता है।
सबसे ज्यादा पारी में 5 विकेट
जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया में पांच बार पारी में पांच विकेट, इंग्लैंड में चार बार और साउथ अफ्रीका में तीन बार लिए हैं। हालांकि न्यूजीलैंड में वह अभी तक पंजा नहीं खोल पाए हैं। कुल मिलाकर उन्होंने SENA देशों में 12 बार पारी में 5 विकेट लिए हैं। जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 33 रन देकर 6 विकेट रहा है।
सिराज ने ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका में 1-1 बार और इंग्लैंड में 2 बार पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा किया है। उन्होंने अभी तक SENA टेस्ट में चार बार ही पारी में पांच विकेट लिए हैं,जिसमें बेस्ट प्रदर्शन 15 रन देकर 6 विकेट रहा है।
जीत में योगदान
बुमराह द्वारा SENA टेस्ट में लिए गए 159 विकेट में से 63 विकेट जीत में आए हैं। इन 4 देशों में बुमराह जो 34 मैच खेले हैं, उसमें 10 में भारत को जीत मिली है। यह 63 विकेट 15.46 की औसत और 35.1 की स्ट्राईक रेट से आए हैं।
वहीं दूसरी तरफ SENA टेस्ट में सिराज द्वारा लिए गए 91 विकेट में से 51 विकेट जीत में आए हैं और उनके 23 टेस्ट में से भारत 9 जीता है। यह विकेट 18.92 की औसत और 36.1 की स्ट्राईक रेट से आए हैं।
दोनों ही गेंदबाजों का भारत की जीत में अहम प्रभाव रहा है।
एक-दूसरे के बिना कैसा प्रदर्शन
बुमराह ने 34 SENA टेस्ट में से 13 सिराज के बिना खेले हैं, जिसमें उन्होंने 56 विकेट लिए हैं।
Also Read: LIVE Cricket Score
वहीं सिराज ने 23 SENA टेस्ट में चार मैच बुमराह के बिना खेले हैं, जिसमें 27 विकेट चटकाए हैं।