SMAT: मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 37 गेंदों में ठोका शतक, चौकों-छक्कों की बरसात से लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

Updated: Thu, Jan 14 2021 18:40 IST
Kerala’s Mohammed Azharuddeen

मुंबई के खिलाफ बुधवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के मुकाबले में केरल के ओपनिंग बल्लेबाज मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammed Azharuddeen) ने नाबाद 137 की तूफानी पारी खेलकर इतिहास रच दिया। 54 गेंदों में खेली गई अपनी इस पारी के दौरान अजहरुद्दीन ने 9 चौके और 11 छक्के जड़े। मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 196 रन बनाए, इसके जवाब में अजहर के शतक से केरल ने 15.5 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर जीत हासिल कर ली। इस दौरान उन्होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए।

तीसरा सबसे तेज शतक

अजहरुद्दीन ने 37 गेंदों में अपना शतक पूरा किया और इसके साथ ही वह टी-20 में भारत के लिए सबसे तेज शतक मारने के मामले में संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। इस मामले में उन्होंने यूसुफ पठान की बराबरी की। पठान ने आईपीएल में खेलते हुए 37 गेंदों में शतक जड़ा था। 

भारत के लिए टी-20 में सबसे तेज शतक ऋषभ पंत ने जड़ा है। उन्होंने इस टूर्नामेंट में ही 32 गेंदों में शतक पूरा किया था। रोहित शर्मा 35 गेंदों के साथ इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। 

लक्ष्य हासिल करते हुए दूसरी सबसे बड़ी पारी

टी-20 में लक्ष्य का पीछा करते हुए मिली जीत में यह किसी भी बल्लेबाज द्वारा खेली गई दूसरी सबसे बड़ी पारी है। इस मामले में उनसे आगे सिर्फ इंग्लैंड के ल्यूक राइट हैं। राइट ने साल 2014 में ससेक्स के लिए खेलते हुए नाबाद 153 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई थी। 

 

केएल राहुल का रिकॉर्ड तोड़ा

मोहम्मद अजहरुद्दीन टी-20 में भारत के लिए सबसे बड़ी पारी खेलने के मामले में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। इस मामले में उन्होंने केएल राहुल को पीछे छोड़ा, जिन्होंने आईपीएल 2020 में आरसीबी के खिलाफ नाबाद 132 रन की पारी खेली थी। अजहर से इस मामले में श्रेयस अय्यर (147) और पुनीत बिष्ट (146*) ही आगे हैं। 

पहली बार हुआ ऐसा

टी-20 क्रिकेट में पहली बार ऐसा हुआ जब दो खिलाड़ियों ने एक दिन में 10 से ज्यादा छक्के जड़े हैं। इससे पहले मेघालय के लिए खेलते हुए पुनीत बिष्ट ने मिजोरम के खिलाफ अपनी 146 रन की नाबाद पारी के दौरान 17 छक्के जड़े थे।

 

बता दें कि मजहरुद्दीन की इस 137 रन की नाबाद पारी के बाद केरला क्रिकेट एसोसिएशन ने उन्हें बतौर ईनाम 1.37 लाख रुपये देने का ऐलान किया है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें