ये हैं IPL में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने वाले टॉप-5 खिलाड़ी
इंडियन प्रीमियर लीग के 13 साल के इतिहास में कई ऐसे स्टार खिलाड़ी रहे हैं जिन्होंने अपने दम पर टीम को जीत दिलाई है। जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड ( Most man of the match awards in IPL history) से नवाजा गया है। आइए जानते हैं दुनिया की सबसे बड़ी टी-20 लीग में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच खिताब जीतने वाले टॉप-5 खिलाड़ियों के बारे में।
एबी डी विलियर्स (AB De Villiers)
आईपीएल में सबसे ज्यादा बार मैन ऑफ द मैच खिताब जीतने का रिकॉर्ड रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्टार बल्लेबाज एबी डी विलियर्स के नाम है। टूर्नामेंट के सबसे सफल विदेशी खिलाड़ियों में शुमार डी विलिर्यर्स ने 156 पारियों में 151.91 की स्ट्राइक रेट से 4849 रन बनाए हैं और 23 बार वह मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड जीते हैं।
क्रिस गेल (Chris Gayle)
टी-20 इतिहास के सबसे सफल खिलाड़ी क्रिस गेल इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं। आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी पारी खेलने वाले गेल 22 बार मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड जीते हैं। यूनिवर्स बॉस ने 131 पारियों में 150.11 की स्ट्राइक रेट से 4772 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने 6 शतक औऱ 31 अर्धशतक जड़े हैं।
रोहित शर्मा (Rohit Sharma)
बतौर कप्तान सबसे ज्यादा आईपीएल खिताब जीतने वाले मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने 18 बार इस टूर्नामेंट में मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड जीते हैं। बतौर भारतीय इस मामले में वह पहले स्थान पर हैं। रोहित ने 195 पारियों में 130.61 की स्ट्राइक रेट से 5230 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने 1 शतक औऱ 39 अर्धशतक जड़े हैं।
डेविड वॉर्नर (David Warner)
आईपीएल के सबसे सफल विदेशी खिलाड़ी डेविड वॉर्नर आईपीएल करियर में 17 बार मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड जीते हैं। वॉर्नर ने 142 पारियों में 141.54 की औसत से 5254 रन बनाए हैं, जिसमें 4 शतक और 48 अर्धशतक शामिल हैं। इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन के मामले में तीसरे नंबर पर हैं।
एमएस धोनी (MS Dhoni)
आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच खेलेने वाले फिनिशर एमएस धोनी ने भी 17 बार मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड जीते हैं। लेकिन धोनी ने 204 मुकाबले खेले हैं, जो वॉर्नर के हिसाब से बहुत ज्यादा है। उन्होंने 136.75 की स्ट्राइक रेट से 4632 रन बनाए हैं, जिसमें 23 अर्धशतक शामिल हैं। धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स 2010,2011 और 2018 में आईपीएल का खिताब जीता है।