टेस्ट क्रिकेट में धीमी बल्लेबाजी करने वाले टॉप 5 बल्लेबाज
7 दिसंबर, नई दिल्ली (Cricketnmore)। दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच चौथे टेस्ट मैच के दौरान साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी हाशिम अमला ने अपनी दूसरी पारी में टेस्ट क्रिकेट में सबसे धीमी पारी खेलने का रिकॉर्ड बना दिया है। हाशिम अमला ने दूसरी पारी में 25 रन बनाए जिसमें उन्होंने 244 गेंद का सामना किया। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अमला के द्वारा खेला गया यह पारी सबसे धीमी पारियों के क्रम में दूसरे नंबर पर है।
सबसे पहले नंबर पर पाकिस्तान के हनीफ मोहम्मद हैं जिन्होंने लॉड्स के मैदान पर 1954 में इंग्लैंड के खिलाफ 223 गेंद का सामना करते हुए 20 रनों की पारी खएली थी।
इसके साथ ही इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के ए बैनरमैन हैं जिन्होंने 620 गेंद का सामना करते हुए 91 रन की पारी खएली थी। ए बैनरमैन ने इस अनोखे रिकॉर्ड को साल 1892 में सिडनी के मैदान पर बनाया था।
नंबर 4 पर इंग्लैंड के जॉन मरे के नाम हैं जिन्होंने 1963 में सिडनी के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए 100 गेंद का सामना करते हुए केवल 3 रन बनाए थे।
नंबर 5 पर इस अनोखे लिस्ट में अपने को जोड़ने वाले भारत के यशपाल शर्मा हैं जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1981 में एडिलेड के मैदान पर 159 गेंद का सामना करते हुए केवल 13 रन बनाए थे।
इन सभी बल्लेबाजों के बाद एक ऐसे बल्लेबाज भी हैं जिन्होंने 77 गेंद का सामना करते हुए अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे। वो बल्लेबाज थे न्यूजीलैंड के ज्योफ एलॉट जिन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऑकलैंड में बिना कोई रन बनाए आउट हो गए थे।