टी20 वर्ल्ड कप में श्रीलंका का अब तक का सफर, 64.28% मुकाबले में मिली है जीत

Updated: Tue, Jun 08 2021 08:14 IST
Image Source: Google

क्रिकेट इतिहास में टी-20 वर्ल्ड कप अब तक केवल 6 बार ही खेला गया है। श्रीलंका क्रिकेट टीम ने लगभग हर बार टी-20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया है। आंकड़े, टी-20 वर्ल्ड कप में श्रीलंका के दबदबे की गवाही देते हैं। श्रीलंका ने टी20 वर्ल्ड कप में कुल 35 मुकाबले खेले हैं जिसमें 22 में जीत और 12 मुकाबलों में उसे हार मिली है जबकि1 मुकाबला टाई रहा है। श्रीलंका का विनिंग परसेंटेज 64.28 का है।

आइए नजर डालते हैं श्रीलंका के टी20 वर्ल्ड कप के सफर पर-  

टी20 वर्ल्ड कप 2007

महेला जयवर्धने की कप्तानी में श्रीलंकाई टीम ने इस वर्ल्ड कप में अपने पहले ही मैच में ही रिकॉर्ड बना दिया था। केन्या के खिलाफ श्रीलंका टीम ने 20 ओवरों में 260 रन बनाए थे। सनथ जयसूर्या के 88  रनों की ताबड़तोड़ पारी के बदौलत श्रीलंका ने इस मुकाबले को 172 रनों से जीता था। हालांकि, बाद में लंका टीम कुछ खास नहीं कर सकी और उसने केवल बांग्लादेश टीम को हराने में कामयाबी पाई। श्रीलंका को पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के हाथों करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। टी20 वर्ल्ड कप 2007 टीम इंडिया ने जीता था। 

टी20 वर्ल्ड कप 2009

टी20 वर्ल्ड कप 2009 इंग्लैंड में आयोजित किया गया था। टी20 वर्ल्ड कप 2009 में श्रीलंकाई टीम कुमार संगाकारा की कप्तानी में उतरी और फाइनल तक का सफर तय किया था। श्रीलंका की टीम ने ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज, पाकिस्तान, आयरलैंड, न्यूजीलैंड को हराकर सेमीफाइल में जगह बनाई वहीं सेमीफाइनल मुकाबले में भी उसने वेस्टइंडीज टीम को हराया था। टी20 वर्ल्ड कप 2009 में श्रीलंका टीम ने एकमात्र मुकाबला हारा था जोकि पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मैच था।

टी20 वर्ल्ड कप 2010

वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप 2010 को इंग्लैंड टीम ने जीता था। इस वर्ल्ड कप में श्रीलंका ने कुमार संगाकारा की कप्तानी में सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था। टी-20 वर्ल्ड कप 2010 श्रीलंका के लिए मिला-जुला रहा था। सेमीफाइनल में इंग्लैंड से हारने के अलावा उसे न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के हाथों करारी शिकस्त मिली थी।   

टी20 वर्ल्ड कप 2012

यह वर्ल्ड कप श्रीलंका में आयोजित किया गया था। इस वर्ल्ड कप में श्रीलंका की टीम नए कप्तान महेला जयवर्धने की कप्तानी में मैदान पर उतरी थी। बीते दो वर्ल्ड कप की ही तरह श्रीलंका ने इस वर्ल्ड कप में भी शानदार खेल दिखाया और फाइनल तक का सफर तय किया। डैरेन सैमी की वेस्टइंडीज टीम ने फाइनल मुकाबले में श्रीलंका को 36 रनों से हराया था। 138 रनों का पीछा करने उतरी श्रीलंका टीम फाइनल मुकाबले में महज 101 रन पर ढेर हो गई थी। 

 

टी20 वर्ल्ड कप 2014 

बांग्लादेश के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में श्रीलंका ने भारत को छह विकेट से हराकर करिश्मा कर दिया था। टी20 वर्ल्ड कप 2014 में श्रीलंका टीम दिनेश चंडीमल की कप्तानी में उतरी थी लेकिन वह चोटिल होकर बाहर हो गए थे। चंडीमल के चोटिल होने के बाद जयवर्धने और संगाकारा के टीम में होने के बावजूद लसिथ मलिंगा को कप्तानी सौंपी गई थी।

फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 130 रन बनाए थे। श्रीलंका टीम ने कुमार संगाकारा के नाबाद 52 रनों की बदौलत इस लक्ष्य को 17.5 ओवर में हासिल कर लिया और टी20 वर्ल्ड कप 2014 का खिताब जीता। 

टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का अब तक का सफर

टी20 वर्ल्ड कप 2016

टी20 वर्ल्ड कप 2016 भारत में आयोजित किया गया था जिसे वेस्टइंडीज की टीम ने जीता था। इस वर्ल्ड कप में श्रीलंका टीम एंजेलो मैथ्यूज की कप्तानी में उतरी थी। श्रीलंका के लिए यह वर्ल्ड कप किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा और अफगानिस्तान से मैच जीतने के अलावा उसे सारे मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा था।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें