शिखर धवन-पृथ्वी शॉ ने तूफानी पारी में की रिकॉर्ड्स की बरसात, IPL इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा

Updated: Sat, Apr 10 2021 23:33 IST
Image Source: BCCI

शिखर धवन (85) और पृथ्वी शॉ (72) की धमाकेदार अर्धशतकों के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने वानखेड़े में खेले गए आईपीएल 2021 के अपने पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को 7 विकेट से हरा दिया। चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाए। इसके जवाब में दिल्ली ने 8 गेंद बाकी रहते 3 विकेट गंवाकर जीत हासिल कर ली। इस मुकाबले में कई बड़े रिकॉर्ड्स भी बने, आइए उनपर डालते हैं एक नजर।

आईपीएल में 600 चौके

शिखर धवन ने 54 गेंदों में 10 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 85 रनों की पारी खेली। इस पारी के साथ ही वह आईपीएल में 600 चौके मारने वाले पहले खिलाड़ी बन गए।

डेविड वॉर्नर को पछाड़ा

धवन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में डेविड वॉर्नर (5254) को पछाड़कर तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। इस पारी के बाद उनके आईपीएल में 5282 रन हो गए हैं। 

दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी

पृथ्वी शॉ और शिखर धवन  मिलकर पहले विकेट के लिए 13.3 ओवरों में 138 रनों की साझेदारी की। यह चेन्नई के खिलाफ किसी भी विकेट के लिए हुई दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है। 

रैना ने रचा इतिहास

सुरेश रैना ने 36 गेंदों में 54 रनों की शानदार पारी खेली। रैना का यह 39वां अर्धशतक है और वह आईपीएल में बतौर भारतीय सबसे ज्यादा अर्धशतक जड़ने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उनके अलावा रोहित शर्मा और विराट कोहली ने भी 39-39 अर्धशतक जड़े हैं। 

5 साल बाद हुआ ऐसा

69 पारी और 5 साल बाद दिल्ली कैपिटल्स ने पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की। इससे पहले 2016 में गुजरात लायंस के खिलाफ राजकोट में खेले गए मुकाबले में क्विंटन डी कॉक और ऋषभ पंत ने दिल्ली के लिए शतकीय ओपनिंग साझेदारी की थी। 

22 से कम में कमाल

पृथ्वी शॉ 22 से कम की उम्र में आईपीएल में सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर बनाने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उनका इस टूर्नामेंट में यह सातवां 50 प्लस स्कोर है। उनके अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स के शुभमन गिल ने आईपीएल में सात बार 50 प्लस स्कोर किया है। 

गब्बर ने की कोहली की बराबरी

चेन्नई के खिलाफ यह धवन का आठवां 50 प्लस स्कोर है। वह चेन्नई के खिलाफ सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर बनाने के मामले में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। इस मामले में उन्होंने विराट कोहली की बराबरी

धोनी 0 पर आउट

आवेश खान आईपीएल इतिहास के चौथे गेंदबाज हैं, जिन्होंने एमएस धोनी को 0 पर आउट किया है। इससे पहले शेन वॉटसन (2010), डार्क नैनेस (2010) और हरभजन सिंह (2015) ने यह कारनामा किया था। 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें