टीम इंडिया की हालत खराब लेकिन धोनी और भुवनेश्वर कुमार ने बनाया रिकॉर्ड

Updated: Wed, Feb 11 2015 00:23 IST

30 जुलाई (साउथम्पनटन/नई दिल्ली) ।  इंग्लैंड के साथ चल रहे पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में जहां एक तरफ टीम इंडिया की हालत खराब नजर आ रही है तो वही दूसरी तरफ इंडिया के खिलाड़ी अपना व्यक्तिगत रिकॉर्ड बना रहें हैं । साउथम्पटन टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारतीय कप्तान धोनी ने बल्लबाजी करते हुए 50 रन की नाबाद पारी खेली । इस पारी के दौरान धोनी ने एक छक्का भी लगाया। यह टेस्ट मैचों में कप्तान करते हुए धोनी ने अपने 50वां छक्का था । धोनी ने टेस्ट क्रिकेट में किसी भी कप्तान के द्वारा सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है । इससे पहले वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा का कप्तान के तौर पर बल्लेबाजी करते हुए 49 छक्के लगाने का रिकॉर्ड बनाया था । भारत के तरफ से अपने कप्तानी में बल्लेबाजी करते हुए धोनी के बाद सिर्फ सौरव गांगुली ही हैं जिन्होंने 17 छक्के लगाए हैं । 

टेस्ट मैचों में अपने कप्तानी में बल्लेबाजी करते हुए छक्का लगाने के मामलों में वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान क्लाइव रॉयड 48 छक्के लगाकर तीसरे नंबर पर हैं तो वहीं वेस्टइंडीज के ही विवियन रिचर्डसन ने भी 46 छक्के लगाकर इस सूची में 4थे नंबर पर काबिज हैं । ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोटिंग ने भी अपने कप्तानी में बल्लेबाजी करते हुए 37 छक्के जड़े हैं । इसके साथ – साथ छक्कों के बादशाह के नाम से पॉपुलर वेस्टइंडीज के क्रिस गेल ने भी अपने देश के लिए कप्तान के तौर पर बल्लेबाजी करते हुए 34 छक्का लगाया है । टेस्ट क्रिकेट के इस सूची में गेल 6ठे नंबर पर हैं । 

साउथैप्टन टेस्ट मैच क तीसरे दिन जब इंडिया के 7 विकेट इंग्लैंड ने गिरा दिए तो 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए भुवनेश्वर कुमार ने भी अपने बल्लेबाजी से एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया । भारत के भुवनेश्वर कुमार ने  इस टेस्ट मैच मे 9 वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 35 बॉलों का सामना । जिससे भुवी टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 9वें नंबर पर सबसे ज्यादा बॉल को  खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया ।  भुवी ने अब तक 9 वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए कुल 461 बॉल खेलकर यह रिकॉर्ड बनाया है । भुवनेश्वर से पहले पाकिस्तान के पूर्व स्पिन बॉलर सकलैन मुश्ताक के नाम टेस्ट क्रिकेट में 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा बॉल खेलने का रिकॉर्ड था। सकलैन मुश्ताक ने सन् 1996/97  जिम्वाबें के खिलाफ टेस्ट मैच में खेलते हुए यह असाधारण रिकॉर्ड अपने नाम करा था । सकलैन मुश्ताक ने अपने टेस्ट करियर में कुल 447 बॉल खेले हैं । 

विशाल भगत 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें