आईपीएल 2015 : ये दस दिखाएंगे अपना दम

Updated: Wed, Apr 08 2015 10:35 IST

आईपीएल अपने ताबड़तोड़ और तूफानी खेल के लिए जाना जाता है। आईपीएल के हर सीजन में कई खिलाड़ी अपने बेहतरीन खेल दुनियाभर दर्शकों को इस शानदार लीग की ओर आर्कषित करते हैं। सुरेश रैना, क्रिस गेल, एबी डि विलियर्स और लसिथ मलिंगा जैसे कई खिलाड़ी हैं जिन्होंने बीते सीजन में अपने शानदार खेल से आईपीएल में एक अलग मुकाम हासिल कर लिया है और इस बार भी कई नए खिलाड़ी इस लिस्ट में शामिल होंगे।  पेश है आईपीएल 2015 के 10 दमदार खिलाड़ी जो इस साल अपने खेल से धमाल मचाएंगे


क्रिस गेल (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू)

आईपीएल रिकॉर्ड - मैच- 68, रन -2708, सर्वोच्च स्कोर-175 नॉट आउट, शतक- 4,हाफ सेंचुरी 16,छक्के- 192) 

अपने बल्लेबाजी से विपक्षी गेंदबाजों को परेशान करने में सबसे आगे रहने वाले क्रिस गेल के तूफानी अंदाज की बल्लेबाजी का जादू इस आईपीएल में भी देखने को मिल सकता है। आईपीएल में अपने करियर की शुरूआत कोलकाता से तरफ से करी थी। आईपीएल में सबसे बेहरीन सीजन गेल का 2012 और 2013 का रहा है। इस दौरान गेल ने अपनी रनों की प्यास को बुझाने के लिए विपक्षी गेंदबाजों पर इश कदर हावी हुए कि हर कोई इस विशालकाय बल्लेबाज के सामने गेंदबाजी करने से डरने लगा। 2012 में 14 पारियों में गेल ने 161 की स्ट्राइक रेट के साथ 733 रन बनाए थे तो वही 2013 में 16 मैचों में 708 रन बनाकर दूसरे नंबर पर थे। 2014 का आईपीएल सीजन में गेल के तूफान ने बवंडर लाने में नाकाम रहे थे। गेल की बल्लेबाजी इस आईपीएल में क्रिकेट प्रेमियों के लिए चटकारे मारकर देखने का इंतजार होगा।


सुरेश रैना(चेन्नई सुपर किंग्स)

आईपीएल रिकॉर्ड - मैच-115,रन-3325, स्ट्राइक रेट- 142.03, सर्वोच्च -100, शतक-1,हाफसेंचुरी-23,छक्के-134) 

खब्बू बल्लेबाज सुरेश रैना आईपीएल में अपनी बल्लेबाजी से शानदार परफॉर्मेंस करने में सबसे आगे हैं। जब रैना अपनी बल्लेबाजी में पूरी तरह से फॉर्म में होते हैं तो विराधी गेंदबाजों को रोक पाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन होता है। सरेश रैना बल्लेबाजी से लेकर अपनी फील्डिंग में बेहद ही शानदार नजर आते हैं। 2012 के आईपीएल सीजन में रैना ने 441 रन ठोके तो 2013 में 548 रन। 2015 में भी इस आला दर्जे के बल्लेबाज से चेन्नई सुपर किंग्स को ऐसे ही धांसू प्रदर्शन की उम्मीद है।


युवराज सिंह (दिल्ली डेयरडेविल्स)

आईपीएल रिकॉर्ड-मैच-84, रन-1851,सर्वोच्च-83,हाफ सेंचुरी-8,छक्के-110

शानदार बल्लेबाजी से भारतीय क्रिकेट में बड़ा नाम कमाने वाले युवराज सिंह की प्रतिभा की किमत आईपीएल ने पूरी तरह से सार्थक कर दिया है। 2015 के आईपीएल में दिल्ली की टीम ने 16 करोड़ में लेकर युवराज सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। अपने किमत से कई नामी खिलाड़ियों को मात देने वाले युवराज सिंह के साथ आईपीएल उतना कामयाब नहीं रहा है। कड़वी हकीकत यह है कि आईपीएल के सातों सीजन में युवराज कोई कमाल नहीं कर पाए हैं उनका परफ़र्मेंस युवराज के क्षमता से बेहद ही कम नजर आया है। किंग्स इलेवन से लेकर पूणे वॉरियर्स औऱ फिर रॉयल चैलेंजर्स तक के सफर से युवराज औसत ही परफॉर्मेस कर पाए हैं। अब जब की 2015 के आईपीएल सीजन में दिल्ली के लिए खेलेगें तो क्रिकेट प्रेमी से लेकर दिल्ली डेयरडेविल्स को भी युवराज से खासा उम्मीद होगा।


ब्रैंडन मैकुलम (चेन्नई सुपर किंग्स)

आईपीएल रिकॉर्ड- मैच-62,रन-1644, सर्वौच्च- 158*,शतक-1, हाफसेंचुरी,छक्के-67)

किवी कप्तान ब्रैंडन मैकुलम ने वर्ल्ड कप 2015 में जिस तरह से अपनें बल्लेबाजी का डंका बजाया वो बेहद ही असाधारण रहा। आईपीएल में भी अपनी बल्लेबाजी से गेंदबाजों की होश उड़ाने में क्रिस गेल की ही तरह हैं। आईपीएल के इतिहास के पहले मैच में ब्रेडन के द्वारा किया गया कमाल आज तक क्रिकेट प्रेमियों के जेहन में कैद है। वैसे , आईपीएल के कुछ सीजन ब्रेडन के लिए कोई खास नहीं रहे लेकिन 2014 के आईपीएल में एक बार फिर ब्रैंडन ने अपने बल्ले से रनों की बारिश कर जबरदस्त घटा बिखेरा।जर्सी का रंग बदलते ही  मैकुलम फिर से अपने रंग में नजर आए थे। चेन्नई सुपर किंग्स के साथ जुड़ते ही मैकुलम ने 2014 में 14 मैच खेलते हुए 405 रन बनाए थे।  वर्ल्ड कप 2015 में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने वाले मैकुलम को लेकर चेन्नई सुपर किंग्स का खेमा पूरी तरह से खुश होगा तो वहीं विपक्षी टीम के दिलों में ब्रैंडन का भूत सवार हो रहा होगा। इस कायदे से 2015 का आईपीएल बेहद ही रोचक होता नजर आ रहा है।


एबी डी विलियर्स( रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू)

आईपीएल रिकॉर्ड- मैच-88, रन-2057, सर्वौच्च-105*, शतक-1, हाफ सेंचुरी-13, छक्के- 82

साउथ अफ्रीका के लिए शानदार परफ़र्मेंस करने वाले इस धाकड़ बल्लेबाज एबी डीविलियर्स रॉयल चैलेंजर्स के लिए बेहद ही दमदार खिलाड़ी हैं। डीविलियर्स की बल्लेबाजी फॉर्म इस वक्त बेहद ही विनाशकारी नजर आ रही है। जिससे बेंगलुरू खेमा फूले नहीं समा रहा है।


रोहित शर्मा

(मुंबई इंडियंस) आईपीएल रिकॉर्ड-मैच-112, रन-2903, शतक-1, हाफसेंचुरी-21, छक्के-126)

रोहित शर्मा की बल्लेबाजी किस कदर प्रभावशाली है इसका मुजाएरा उन्होंने वनडे क्रिकेट में 2 बार दोहरा शतक लगाकर दे चुके हैं।लेकिन अपने टैलेंट पर खड़ा नहीं उतरना रोहित शर्मा को लिए किसी कड़वे सच की तरह है। आईपीएल में भी रोहित अपने टैलेंट पर खड़े नहीं उतर पाए हैं। पहले डेक्कन चार्जर्स औऱ अब मुंबई इंडियंस का कमान संभाल चुके रोहित के लिए 2015 का आईपीएल एक नए अध्याय को लिखने के जैसा होगा। वेसे रोहित की बल्लेबाजी पूरे सीजन में बढ़िया रही है लेकिन उस किस्म की बल्लेबाजी करते हुए नजर नहीं आए हैं जिसके लिए वो जाने जाते हैं। 2015 मों एक बार फिर रोहित शर्मा से क्रिकेट प्रेमी खास परफॉर्मेंस की उम्मीद रखे हुए हैं।


लसिथ मलिंगा (मुंबई इंडियंस)

आईपीएल रिकॉर्ड- मैच-83,विकेट-119, सर्वश्रेष्ठ- 5/13, औसत- 17.66

आईपीएल के इतिहास में अबतक सभी गेंदबाजों को छोड़कर सर्वाधिक विकेट लेने में लसिथ मलिंगा अव्वल नंबर पर  मौजूद हैं। लसिथ मलिंगा के साथ सबसे अच्छी बात ये जुड़ी हुई है कि मलिंगा ने जबसे आईपीएल खेलना शुरू किया है वो एक ही खेमें में रहकर अपनी गेंदबाजी का बेजाड़ मुजाएरा पेश कर रहे हैं। आईपीएल में अपनी कहर बरपाती गेंदबाजों से बल्लेबाजों को असहज करने वाले मलिंगा ने आईपीएल की वजह से इंटरनेशनल करियर को भी कई मौकों पर नकार चुके हैं। 2014 आईपीएल सीजन में लसिथ मलिंगा ने मुंबई इंडियंस के लिए 10 मैचों में 16 विकेट चटकाये थे। इस बार भी मलिंगा अपनी सलिंगा बॉलिंग एक्शन से कई बल्लेबाजों को पवेलियन की राह पहुंचाते हुए नजर आएगें।


सुनील नारायण (कोलकाता नाइट राइडर्स)

आईपीएल रिकॉर्ड- मैच- 47, विकेट-67, औसत-16.13, सर्वश्रेष्ठ-5/19

रहस्यमयी गेंदबाजी से बड़े से बड़े बल्लेबाजों को पानी पिलाने वाले नारायण आईपीएल में बेहद ही शानदार परफॉर्मेंस कर उस कहावत को झुठला दिया जिसमें यह कहा जाता है कि टी-20 टूर्नामेंट में स्पिन गेंदबाजों के लिए कोई जगह नहीं है। अपनी गेंदबाजी के बदौलत नारायण ने वेस्टइंडीज की टीम को टीवेंटी – 20 वर्ल्ड कप का विजेता बनानें में कारगर भुमिका निभाई थी। आईपीएल में कोलकाता ने 2 बार खिताब पर अधिकार जमाने के लिए जिस गेंदबाज ने काफी कुछ किया था वो सुनील नारायण ही थी। कोलकाता के 2012 में विजेता बननें के पीछे नारायण का बड़ा हाथ था , उस सीजन में सुनील ने 15 मैचों में 24 विकेट लेकर कोलकाता को आईपीएल का खिताब जीतने में अहम योगदान दिया था तो वहीं 2014 में भी नारायण ने 16 मैचों में 21 विकेट चटकाए थे। हालांकि सुनील नारायण को चैंपियंस लीग 2014 में अंपायरों ने संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के लिए निलंबित कर दिया था जो बाद में आईसीसी ने नारायण को क्लिन चीट मिल गया था।


 ग्लैन मैक्सवेल ( किंग्स इलेवन पंजाब)

आईपीएल करियर – मैच-19, रन-588, सर्वौच्च रन- 95, हाफ सेंचुरी-4, छक्के- 37

ऑस्ट्रेलियाई तूफानी बल्लेबाज ग्लैन मैक्सवेल को 2013 में मुंबई ने बड़ी कीमत लेकर खरीदा था पर उस सीजन में अपने कीमत के साथ न्याय नहीं कर पाए जिससे मुंबई ने ग्लेन को अपनी टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया था। 2014 में किग्स इलेवन पंजाब ने दांव लगाकर ग्लेन मैक्सवेल को अपनी टीम में खरीदा और फिर पंजाब की टीम के साथ वो हुआ जिसका पंजाब आईपीएल में कई सालों से इंतजार कर रहा था। 2014 में पंजाब के लिए खेलते हुए मैक्सवेल ने 16 पारियों में 188 के स्ट्राइक रेट के साथ 552 रन ठोक डाले  जिससे पंजाब की टीम को आईपीएल 2014 में उपविजेता बनने का सौभाग्य मिला था। वर्ल्ड कप 2015 में मैक्सवेल फिर से बेहततरीन फॉर्म में नजर आए हैं जिससे पंजाब की टीम को एक बार फिर से मैक्सवेल से उम्मीद होगी।


ट्रेंट बोल्ट( सनराइजर्स हैदराबाद)

किवी पेसर बोल्ट ने अपनी रफ्तार वाली गेंदबाजी से न्यूजीलैंड टीम के लिए कमाल का परफॉर्मेंस किया। अपने शानदार परफॉर्मेंस के चलते बोल्ड इस बार पहली बार आईपीएल में खेलते नजर आएगें। वर्ल्ड कप 2015 में जिस अंदाज में गेंदबाजी करके बोल्ट ने बल्लेबाजो के नाक में दम किया उससे 2015 के आईपीएल में क्रिकेट प्रेमियों के बीच ट्रेंट बोल्ट को लेकर जिज्ञासा चरम पर पहुंच गया है। 2015 के आईपीएल के लिए बोल्ट को पांच इंटरनेशनल खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा राशि प्राप्त कर बोल्ट ने आईपीएल का शानदार आगाज किया है। 

2015 के आईपीएल में एक बार फिर से दर्शक क्रिकेट के उस अमान्य लम्हों से गुजरते हुए जाएगें जिसका अंदाजा लगाना इस वक्त किसी के हाथ में नहीं है। तो तैयार हो जाईए क्रिकेट के इस त्योहार का मजा लेने के लिए-

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें