T20I इतिहास में टॉप 3 सबसे तेज रन चेज, टीम इंडिया नहीं बल्कि ये टीम है नंबर 1
Top 3 Fastest Chase in T20I History : भारतीय क्रिकेट टीम ने बुधवार (10 सितंबर) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को 9 विकेट से हराकर एशिया कप 2025 में दमदार आगाज किया है। इस जीत के साथ भारतीय टीम ग्रुप ए में टॉप पर है और उसका नेट रनरेट +10.48 हो गया है।
इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद यूएई की टीम 13.1 ओवर में 57 रन पर ऑलआउट हो गई। इसके जवाब में भारतीय टीम ने अपने टी-20 इंटरनेशनल इतिहास का सबसे तेज रनचेज करते हुए 1 विकेट गवाकर जीत हासिल कर ली। आइए नज़र डालते हैं टी20 इंटरनेशनल (पूर्ण सदस्य देश) के इतिहास में अब तक के सबसे तेज़ चेज़ पर।
3.1 ओवर – इंग्लैंड बनाम ओमान (2024)
टी-20 इंटरनेशनल में पूर्ण सदस्य देशों में सबसे तेज रन चेज करने का रिकॉर्ड इंग्लैंड क्रिकेट टीम के नाम है। एंटीगुआ में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के मुकाबले में ओमान पहले बल्लेबाजी करते हुए 13.2 ओवर में 47 रन पर ऑलआउट हो गई। जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम ने 19 गेंदों में यानी 3.1 ओवर में 2 विकेट गवाकर जीत हासिल कर ली थी।
4.3 ओवर – भारत बनाम यूएई (2025)
दूसरे नंबर पर भारतीय क्रिकेट टीम है, यूएई के खिलाफ 10 सितंबर 2025 को दुबई में एशिया कप के मुकाबले में 58 रन का लक्ष्य सिर्फ 27 गेंदों (4.3 ओवर) में हासिल कर लिया। बता दें कि इससे पहले भारत ने 2021 में स्कॉटलैंड के खिलाफ हुए हुए मैच में भारत ने 86 रन का टागरेट चेज करते हुए भारतीय टीम ने 6.3 ओवर में जीत हासिल की।
50 ओवर – श्रीलंका बनाम नीदरलैंड (2014)
Also Read: LIVE Cricket Score
श्रीलंका क्रिकेट टीम तीसरे नंबर पर काबिज है। नीदरलैंड के खिलाफ चटगांव में हुए 2014 टी-20 वर्ल्ड कप के मुकाबले में नीदरलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 10.3 ओवर में 39 रन पर ऑलआउट हो गई थी। इसके जावब में श्रीलंका ने 40 रन का टारगेट सिर्फ 30 गेंदों (5 ओवर) में हासिल कर लिया था।