वनडे में लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप  5 बल्लेबाज

Updated: Fri, Oct 26 2018 12:44 IST
Google Search

वनडे में अगर कोई भी टीम बड़े लक्ष्य का पीछा कर रही है तो यह महत्वपूर्ण होता है कि कोई एक बल्लेबाज टिक कर खेले और ढेरों रन बटोरें। क्रिकेट में हर टीम में ऐसे कई बल्लेबाज हुए जिन्होंने लक्ष्य का पीछा करते हुए अपने बल्ले से बहुत रन बटोरें हैं। ऐसे में आइये आज जानते है वनडे में लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों के नाम।

सचिन तेंदुलकर

लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम हैं। तेंदुलकर ने वनडे करियर की 232 पारियों में 42.33 की बेहतरीन औसत से लक्ष्य का पीछा करते हुए कुल 8720 रन बनाए हैं। ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की खूबसूरत वाइफ्स,देखें PICS 

विराट कोहली

मौजूद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपने वनडे करियर की 116 पारियों में लक्ष्य का पीछा करते हुए 68.54 की औसत से कुल 6032 रन बनाएं हैं।

सनथ जयसूर्या

श्रीलंका के पूर्व विस्फोटक ओपनर सनथ जयसूर्या ने वनडे की 210 पारियों में लक्ष्य का पीछा करते हुए 29.44 के औसत से कुल 5742 रन बनाए हैं।

जैक कैलिस

क्रिकेट इतिहास के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर साउथ अफ्रीका के जैक्स कैलिस ने अपने वनडे करियर की 158 पारियों में 44.95 की औसत से लक्ष्य का पीछा करते हुए कुल 5575 रन बनाए हैं।

ब्रायन लारा

वेस्टइंडीज के महान क्रिकेटर ब्रायन लारा ने वनडे में लक्ष्य का पीछा करते हुए 157 पारियों में कुल 5425 रन बनाएं हैं। इस दौरान इनका औसत 42.71 रहा। 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें