आईपीएल में सबसे ज्यादा बार 0 पर आउट होने वाले टॉप-5 खिलाड़ी
क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में कोई खिलाड़ी 0 पर आउट होना नहीं चाहता है। दुनिया की सबसे बड़ी टी-20 लीग आईपीएल के 14वें सीजन की शुरूआत 9 अप्रैल से होने वाली है। इस टूर्नामेंट के इतिहास में कई स्टार खिलाड़ी 0 के स्कोर पर आउट हुए हैं। आइए जानते हैं आईपीएल में सबसे ज्यादा बार 0 पर आउट होने वाले टॉप-5 खिलाड़ी
हरभजन सिंह (Harbhajan Singh)
आईपीएल में सबसे ज्यादा बार आउट होने का रिकॉर्ड हरभजन सिंह के नाम है। मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स जैसे सफल टीमों का हिस्सा रहे हरभजन ने अपने आईपीएल करियर में अब तक 88 पारियां खेली हैं, जिसमें वह 13 बार 0 पर आउट हुए हैं। वह इस साल इयोन मोर्गन की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा हैं।
पार्थिव पटेल (Parthiv Patel)
6 से ज्यादा टीमों का हिस्सा रहे विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल दूसरे नंबर पर है। अपने आईपीएल में खेली गई 137 पारियों में पार्थिव 13 बार 0 पर आउट हुए हैं। संन्यास का ऐलान कर चुके पार्थिव चेन्नई सुपर किंग्स, डेक्कन चार्जर्स, कोच्चि टस्कर्स केरला, मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल चुके हैं।
अंजिक्य रहाणे (Ajinkya Rahane)
दिग्गज बल्लेबाज अंजिक्य रहाणे अपने आईपीएल करियर की 140 पारियों में 13 बार 0 के स्कोर पर आउट हुए हैं। रहाणे फिलहाल दिल्ली कैपिटल्स टीम का हिस्सा है। इससे पहले वह मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स और राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स का भी हिस्सा रह चुके हैं।
रोहित शर्मा (Rohit Sharma)
आईपीएल के सबसे सफल बल्लेबाजों में शुमार मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा इस लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं। हिटमैन अपने आईपीएल करियर में खेली गई 195 पारियों में 13 बार 0 पर आउट हुए हैं। मुंबई से पहले रोहित डेक्कन चार्जर्स टीम का हिस्सा थे।
पीयूष चावला (Piyush Chawla)
पीयूष चावला अपने आईपीएल करियर में खेली गई 81 पारियों में 12 बार 0 के स्कोर पर आउट हुए हैं। आईपीएल 2021 की नीलामी में उन्हें मुंबई इंडियंस की टीम ने खरीदा है। इससे पहले वह चेन्नई सुपर किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स औऱ किंग्स इलेवन पंजाब टीम का हिस्सा रह चुके हैं।