2019 में वनडे मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाज, लिस्ट में 2 भारतीय खिलाड़ी
साल 2019 खत्म होने की ओर हैं और भारत और वेस्टइंडीज के बीच कटम में खेला गया तीसरा वनडे इस साल का इस फॉर्मेट का आखिरी मुकाबला था। आइए जानते हैं 2019 में वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाज
मोहम्मद शमी
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी साल 2019 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों में टॉप पर है। शमी ने 2019 में खेले 21 वनडे मैचों में 42 विकेट हासिल किए, जिसमें उनका बेस्ट प्रदर्शन 69 रन देकर 5 विकेट रहा।
ट्रेंट बोल्ट
न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट दूसरे नंबर पर हैं। बोल्ट ने 2019 में खेले 20 वनडे मैचों में 38 विकेट हासिल किए, जिसमें उनका बेस्ट प्रदर्शन 21 रन देकर 5 विकेट रहा।
लॉकी फर्ग्यूसन
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन ने साल 2019 में खेले गए 17 वनडे मैचों में 35 विकेट हासिल किए, जिसमें उनका बेस्ट प्रदर्शन 37 रन देकर 4 विकेट रहा।
मुस्तफिजुर रहमान
बांग्लादेश के बांए हाथ के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान ने साल 2019 में खेले गए 16 वनडे मैचों में 34 विकेट हासिल किए, जिसमें उनका बेस्ट प्रदर्शन 59 रन देकर 5 विकेट रहा।
भुवनेश्वर कुमार
भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने साल 2019 में खेले गए 19 वनडे मैचों में 33 विकेट हासिल किए, जिसमें उनका बेस्ट प्रदर्शन 31 रन देकर 4 विकेट हासिल किए।