India-England टेस्ट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले टॉप 5 बल्लेबाज, करुण नायर हैं भारत के नंबर 1
India vs England Test Records: 20 जून से हेंडिग्ले में भारत औऱ इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की शुरूआत होगी। दोनों ही टीमों का टेस्ट इतिहास बहुत ही शानदार रहा है, भारत ने इस फॉर्मेट में अपना पहला मैच इंग्लैंड के खिलाफ ही साल 1932 में खेला था। आइए जानते हैं भारत-इंग्लैंड टेस्ट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले टॉप 5 बल्लेबाज।
ग्रामह गूच- 333 रन
भारत इंग्लैंड टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड पूर्व इंग्लिश बल्लेबाज ग्राहम गूच के नाम दर्ज है। गूच ने जुलाई 1990 में भारत के खिलाफ लॉर्ड्स में हुए मुकाबले में 485 गेंदों में 333 रन की पारी खेली थी, इस दौरान उनके बल्ले से 43 चौके और 4 छक्के आए थे।
करुण नायर- 303 रन
भारतीय बल्लेबाज करुण नायर ने दिसंबर 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए मुकाबले मे 381 गेंदों में नाबाद 303 रन की पारी खेली थी, जिसमें 32 चौके औऱ 4 छक्के जड़े थे। बता दें कि नायर ने अपना आखिरी टेस्ट मैच 2017 में खेला था और अब वह इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से भारतीय टीम में वापसी कर रहे हैं।
एलिस्टर कुक
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान औऱ दिग्गज बल्लेबाज एलिस्टर कुक ने अगस्त 2011 में भारत के खिलाफ बर्मिंघम में खेले गए मुकाबले में 545 गेंदों में 294 रन की पारी खेली थी, जिसमें 33 चौके जड़े थे। यह कुक के करियर की सबसे बड़ी पारी भी है।
जेफ्री बॉयकॉट
इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज जेफ्री बॉयकॉट ने जून 1967 में भारत के खिलाफ लीड्स में खेले गए टेस्ट मैच में 555 गेंदों में नाबाद 246 रन की पारी खेली थी, जिसमें 30 चौके और 1 छक्का जड़ा था। यह बॉयकॉट के टेस्ट करियर की सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी थी।
इयान बेल
इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज इयान बेल ने भारत के खिलाफ अगस्त 2011 द ओवल में खेले गए टेस्ट मैच में 364 गेंदों में 235 रन की पारी खेली थी, जिसमें 23 चौके और 2 छक्के शुमार थे।
Also Read: LIVE Cricket Score
भारत के पूर्व बल्लेबाज विराट कोहली भी संयुक्त रूप से पांचवें स्थान पर ही हैं। उन्होंने दिसंबर 2016 में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ हुए टेस्ट में 340 गेंदों में 25 चौके और 1 छक्का जड़कर 235 रन बनाए थे।