वनडे एशिया कप इतिहास की 5 सबसे बड़े व्यक्तिगत स्कोर, पहले नंबर पर हैं विराट कोहली

Updated: Sun, Sep 10 2023 11:06 IST
Image Source: Cricketnmore

वनडे एशिया कप के इतिहास में खेली गई 5 सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारियां, यहां देखें पूरी लिस्ट।

5. शोएब मलिक: 143 बनाम भारत (2004)

शोएब मलिक ने 2004 एशिया कप में भारत के खिलाफ कोलंबो में खेले गए मुकाबले में 127 गेंदों में 143 रनों की पारी खेली थी। उनके शानदार शतक के दम पाकिस्तान ने 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 300 रन बनाए। जिसके जवाब में भारतीय टीम 50 ओवर में विकेट गवाकर 241 रन ही बना पाई। 

4. मुश्फिकुर रहीम: 144 बनाम श्रीलंका (2018) 

एशिया कप 2018 में मुश्फिकुर रहीम ने श्रीलंका के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 150 गेंदों में 144 रनों की पारी खेली थी। उनकी पारी के दम पर बांग्लादेश ने 261 रन बनाए थे, जिसके बाद गेंदबाजों में बेहतरीन प्रदर्शन किया और श्रीलंका को सिर्फ 124 रनों पर ढेर कर दिया।

3. यूनिस खान: 144 बनाम हॉन्ग-कॉन्ग (2004)

पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज यूनिस खान ने 2004 एशिया कप में हॉन्ग-कॉन्ग के खिलाफ कोलंबो में खेले गए मुकाबले में 122 गेंदों में 144 रनों की पारी खेली थी। उनकी पारी की बदौलत पाकिस्तान ने 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 343 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में हॉन्ग-कॉन्ग की टीम 44.1 ओवर में 165 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। 

 

2. बाबर आजम: 151 बनाम नेपाल (2003)

एशिया कप (2023) के मौजूदा संस्करण में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने नेपाल के खिलाफ हुए मुकाबले में 131 गेंदों में 151 रन की पारी खेली थी, जिसमें उन्होंने 14 चौके और 4 छक्के जड़े। उनकी पारी के दम पर पाकिस्तान ने 50 ओवर में 342 बनाए। इसके जवाब में नेपाल की टीम 23.4 ओवर में 104 रनों पर ही सिमट गई और मुकाबला 238 रनों के विशाल अंतर से हार गई।

1. विराट कोहली: 183 बनाम पाकिस्तान (2012)

Also Read: Live Score

एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेलने का रिकॉर्ड भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली के नाम है। कोहली ने  2012 एशिया कप में चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ मीरपुर में खेले गए मुकाबले में 148 गेंदों में 183 रनों की रिकॉर्ड पारी खेली थी, जिसमें उन्होंने 22 चौके और 1 छक्का जड़ा था। कोहली की इस पारी के दम पर भारत ने 330 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 6 विकेट से जीत हासिल की थी। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें